खेल

प्रो कबड्डी लीग: तमिल ने मुंबई से खेला टाई, जयपुर ने यूपी को हराया

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (PKL) (Pro Kabaddi League (PKL)) के आठवें सीजन का 15वां मैच सोमवार की रात तमिल थलाइवज (Tamil Thalaivas) और यू मुम्बा (U Mumba) के बीच टाई पर समाप्त हुआ। मौजूदा सीजन में यह सुरजीत सिंह की अगुवाई वाली तमिल का दूसरा टाई है। वहीं 16वें मैच में दीपक हूडा की कप्तानी वाली जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।

30-30 से टाई रहा तमिल और मुंबई के बीच के बीच मुकाबला
तमिल ने मैच के शुरुआती क्षणों से ही मुंबई पर दबाव बनाने में सफलता हासिल की। कप्तान सुरजीत की अगुवाई में तमिल के डिफेंस ने मुंबई के मुख्य रेडर अभिषेक सिंह को खामोश रखने में सफलता हासिल की। हॉफ टाइम के बाद स्कोर 17-14 से तमिल के पक्ष में रहा। दूसरे हॉफ में मुंबई के रेडर अजीत कुमार ने टीम की वापसी करवा दी। हालांकि, आखिरी रेड में अजीत विपक्षी डिफेंडर्स द्वारा पकड़े गए और मैच 30-30 से टाई रहा।


मुंबई की ओर से अजीत कुमार ने सुपर-10 लगाया और कुल 15 रेड पॉइंट्स लेकर रोमांचक मैच को टाई करवाया। उन्हें दूसरे किसी सहयोगी रेडर का अच्छा साथ नहीं मिल सका। मुंबई से डिफेंस में राहुल सेतपाल और रिंकू ने दो-दो पॉइंट्स लिए। तमिल से मंजीत ने सबसे ज्यादा सात रेड पॉइंट्स लिए। के प्रपंजन की जगह टीम में खेल रहे अतुल एमएस ने भी सात रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में सुरजीत सिंह और साहिल ने तीन-तीन पॉइंट्स लिए।

जयपुर ने यूपी को हराया
यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल को जयपुर के डिफेंस ने दबाव में डालकर रखा। ज्यादातर समय कोर्ट से बाहर रहने के चलते परदीप पहले हॉफ में सिर्फ एक रेड पॉइंट्स ही ले सके। यही कारण रहा कि पहले हॉफ के बाद स्कोर 19-12 से जयपुर के पक्ष में रहा। वहीं दूसरे हॉफ में भी परदीप लय में नजर नहीं आए और सिर्फ तीन रेड पॉइंट्स ही ले सके। जयपुर ने 32-29 के स्कोर से मैच जीता।

शानदार फॉर्म में चल रहे जयपुर के रेडर अर्जुन देशवाल ने मौजूदा सीजन में सुपर-10 की हैट्रिक लगाई है। उन्होंने आज मैच में सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं कप्तान दीपक हूडा ने नौ पॉइंट्स लिए। डिफेंस में नितिन रावल ने तीन पॉइंट्स लिए। यूपी से सुरेंदर गिल ने संघर्ष दिखाया और 10 पॉइंट्स लिए। उनके अलावा युवा रोहित तोमर ने छह रेड पॉइंट्स लेकर प्रभावित किया। डिफेंस में नितेश ने दो पॉइंट्स लिए।

Share:

Next Post

आईएसएल : जीत की राह पाने के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद और ओडिशा

Tue Dec 28 , 2021
गोवा। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) जब मंगलवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Indian Super League (ISL) 2021-22) के लीग मुकाबले में ओडिशा एफसी (Odisha FC) से भिड़ेगा, तो निजाम्स का इरादा न केवल जीत की राह पर लौटना होगा, बल्कि अंक तालिका की शीर्ष टीमों पर दबाव बनाए […]