खेल

Pro Kabbadi : मुम्बा को हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, जयपुर की उम्मीद खत्म

नई दिल्ली। गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) ने 10वीं जीत के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League) के आठवें सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है। गुजरात ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को खेले गए सीजन के 131वें मैच में यू मुम्बा (u mumba) को 36-33 से हराया। मुम्बा पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर थे। उसकी हार के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के भी आगे जाने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। छह टीमों को अगले दौर में जाना है और इसका टिकट हासिल करने वाली गुजरात पांचवीं टीम है। छठवीं टीम पुनेरी पल्टन है।

गुजरात के लिए इस अहम मैच में एचएच राकेश ने 13 अंक जुटाए। इसके अलावा महेंदर राजपूत सात तथा डिफेंस में गिरीश एर्नाक ने हाई-5 लगाया। मुम्बा के लिए वी. अजीत कुमार ने 11 अंक लिए जबकि शिवम ने आठ अंक बनाए। मुम्बा को सीजन की 10वीं हार मिली। चार मिनट के भीतर ही गुजरात ने मुम्बा को सुपर टैकल की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। शिवम ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ कुछ पल के लिए आलआउट टाला लेकिन फिर एचएस राकेश ने दो अंक की रेड के साथ मुम्बा को सातवें मिनट में आलआउट कर अपनी टीम को 10-4 की लीड दिला दी।


हाफ टाइम तक स्कोर 19-14 से गुजरात के पक्ष में था। मुम्बा दूसरी बार आलआउट की कगार पर थे। इस हाफ में गुजरात ने रेड में 11 के मुकाबले 13 और डिफेंस में 2 के मुकाबले 4 अंक लिए। दो अंक उसे ऑलआउट के भी मिले। ब्रेक के बाद गुजरात ने मुम्बा को दूसरी बार आलआउट कर 23-14 की लीड ले ली। फिर गुजरात ने रेड और डिफेंस में एक-एक अंक लेकर लीड 11 की कर ली। हालांकि इसके बाद मुम्बा ने भी ठीक इसी अंदाज में दो अंक जुटाए। शिवम ने इसके बाद दो अंक की रेड के साथ मुम्बा की वापसी के संकेत दिए।

10 मिनट बचे थे और गुजरात की लीड सात अंक की रह गई थी और गुजरात आलआउट की कगार पर थे। फिर अजीत ने गुजरात को आलआउट कर स्कोर 26-30 कर दिया। इसी के साथ अजीत ने सुपर-10 भी पूरा किया। आलइन के बाद महेंदर ने दो अंक की रेड और फिर डिफेंस ने अजीत को टैकल कर लीड 7 की कर दी। मुम्बा ने रेड और डिफेंस में दो अंक लेकर स्कोर 29-34 कर दी। अब दो मिनट बचे थे। फिर अजिंक्य कापरे ने राकेश को आउट कर लीड चार का कर दिया। शिवम की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। फिर गुजरात की लीड की 6 की हुई और उसने यह मुकाबला जीतकर अगले दौर का टिकट कटा लिया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 132वें मैच में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 30-27 से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। दिग्गज राकेश कुमार के कोचिंग में खेल रही हरियाणा स्टीलर्स के बाहर होने से अनूप कुमार की पुनेरी पलटन ने छठी टीम के तौर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। पटना पाइरेट्स 22 मैचों में 16 जीत और 86 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही।

पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स 17-14 से आगे थी। पटना पाइरेट्स ने मैच में शुरूआती लम्हों में ही हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट करके अच्छी बढ़त ले ली थी, लेकिन हरियाणा ने शानदार वापसी करते हुए पटना को भी ऑल आउट किया और पहले हाफ के बाद सिर्फ 3 पॉइंट पीछे थे। पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने 6 और गुमान सिंह ने 3 रेड पॉइंट लिए, वहीं हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से आशीष ने 4 रेड और जयदीप ने 2 टैकल पॉइंट लिए।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और शुरूआती 10 मिनट में जबरदस्त मैच चला। पहले स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के समय 30 मिनट के बाद पटना पाइरेट्स की टीम मैच में 23-21 से आगे थी। हालाँकि अगले पांच मिनट में पटना पाइरेट्स ने अभी बढ़त को 5 अंकों का कर दिया, लेकिन दूसरे स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने लगातार पांच पॉइंट लेकर मैच को बराबरी पर ला दिया। हालाँकि आखिरी मिनट में पटना पाइरेट्स ने 3 पॉइंट लेकर मैच पर कब्ज़ा किया और हरियाणा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पटना पाइरेट्स की तरफ से मोहम्मदरज़ा शादलु ने फिर से हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए, वहीं सचिन ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 8 पॉइंट लिए। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से डिफेंस में जयदीप ने हाई 5 लगाते हुए 5 पॉइंट लिए, वहीं रेडिंग में आशीष ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट लिए। कप्तान विकास कंडोला (4 पॉइंट) के फ्लॉप होने से टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया का विष-वमन

Sun Feb 20 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक सोशल मीडिया आज की जिंदगी में इतना महत्वपूर्ण बन गया है कि कई लोग 5 से 8 घंटे रोज़ तक अपना फोन या कंप्यूटर थामे रहते हैं। यदि हम मालूम करें कि वे क्या पढ़ते और देखते रहते हैं तो हमें आश्चर्य और दुख, दोनों होंगे। ऐसा नहीं है कि सभी […]