उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

संत रविदास जयंती पर बैंडबाजों के साथ निकाली शोभायात्रा

  • त्रिवेदी मित्र मंडल के सदस्यों ने संरक्षक के नेतृत्व में समाज के बुजुर्गों का किया सम्मान

महिदपुर रोड। रविवार को ग्राम झुटावद में संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर समाज जनों द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बैंडबाजों और मन मोहक झांकियों के साथ बड़ी संख्या आसपास के ग्रामों के समाज जन महि लाओं सहित शामिल हुए। शोभायात्रा में समाज की महिलायें सिर पर कलश उठाए हुए चल रही थी। गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकली यात्रा का ग्रामीणों सहित विभिन्न समाजों के प्रमुखों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संत रविदास के 646वें जन्मोत्सव पर गांव के गंगा माता मंदिर से बस स्टैंड राम कुंड होते हुए वापस गंगा माता मंदिर पहुंची। गांव के ग्रामीणों सहित सरपंच शिव सोलंकी, उपसरपंच महेश पंड्या, सचिव राधेश्याम शर्मा, पटेल ईश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह दुधावत आदि ने स्वागत किया। प्रदेश ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणछोड़ त्रिवेदी एवं महेश पंड्या, भूपेंद्र सिंह पंवार आदि ने रविदास जयंती पर निकले चल समारोह में शामिल समाज के बुजुर्गों का शाल श्रीफल से सम्मान किया।


समर्पण भाव से निभाई ड्यूटी समाजजनों ने किया सम्मान
महिदपुर रोड ग्राम झुटावद में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंति पर आयोजित चल समारोह शोभा यात्रा के दौरान अपनी ड्यूटी (कर्तव्य) का निर्वहन समर्पण भाव करने पर नगर निरीक्षक हेमंत सिंह जादौन, सहायक थाना प्रभारी लिविंग खेस, स उ नि बलराम थड़ौदा, हल्का पटवारी नितेश कुमारिया सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों के अलावा विद्यालय संचालक पवन जोशी, मंदिर के पुजारी आदि का समाजजनों की ओर से सम्मान किया गया।

Share:

Next Post

कोटितीर्थ कुंड के बाद होगी महाकाल मंदिर के शिखर की सफाई

Mon Feb 6 , 2023
महाशिवरात्रि से पहले तैयारियाँ हुई तेज -रजत जडि़त दीवारों को किया जा रहा साफ उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व में आज से 11 दिन शेष रह गए हैं। इससे पहले मंदिर परिसर में तैयारियाँ तेज कर दी गई है। अभी कोटितीर्थ कुंड तथा गर्भगृह की सफाई हो रही है। इसके बाद महाकाल मंदिर के शिखर की सफाई […]