उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कोटितीर्थ कुंड के बाद होगी महाकाल मंदिर के शिखर की सफाई

  • महाशिवरात्रि से पहले तैयारियाँ हुई तेज -रजत जडि़त दीवारों को किया जा रहा साफ

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व में आज से 11 दिन शेष रह गए हैं। इससे पहले मंदिर परिसर में तैयारियाँ तेज कर दी गई है। अभी कोटितीर्थ कुंड तथा गर्भगृह की सफाई हो रही है। इसके बाद महाकाल मंदिर के शिखर की सफाई की बारी आएगी। उल्लेखनीय है कि आज से ठीक 11 दिन बाद महाशिवरात्रि पर्व आ रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में इस बार शिवरात्रि पर 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने पहुँचने का अनुमान है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के सुगमता से दर्शन हो सके इसकी रणनीति बनाई गई है। इसके अलावा जहाँ से श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा उसके समीप ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जूता स्टैंड, क्लॉक रूम और अन्य सुविधाएँ जुटाई जाएगी। महाशिवरात्रि से पहले अर्थात 10 फरवरी से महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि महोत्सव आरंभ हो जाएगा। उस दौरान लगातार 9 दिन भगवान महाकाल का दूल्हे के स्वरूप में प्रतिदिन मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में निशा काल की पूजा होगी और 19 फरवरी को सुबह 4 बजे भगवान का सेहरा सजाया जाएगा।



चमकने लगी गर्भगृह की रजत जडि़त दीवारें
महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार महाकाल में पिछले साल के मुकाबले दो से तीन गुना श्रद्धालुओं के आने का अनुमान अधिकारी लगा रहे हैं। मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि से पहले ही कोटितीर्थ कुंड की सफाई शुरू करा दी गई है। इसमें कुंड की सीढिय़ों पर लगी काई को साफ कराया जा चुका है और इसके साथ ही बाद में कुंड में भरे पानी को खाली कराकर तल भाग की सफाई की तैयारी हो चुकी है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चाँदी जडि़त दीवारों को भी चमकाने का काम चल रहा है। सफाई के बाद रजत जडि़त दीवारें चमकने लगी है। दीवारों की सफाई का काम पूरा होने के बाद भगवान महाकाल की चाँदी से बनी जलाधारी व अन्य प्रतिमाओं को भी अगले दो-तीन दिन में साफ कर चमकाया जाएगा। यह सारे काम निपटने के बाद महाकाल मंदिर समिति मंदिर के शिखर की सफाई में जुट जाएगी। इस दौरान मंदिर के शिखर को धोया जाएगा तथा उसका रंगरोगन किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में अन्य स्थानों पर लगी पीतल और स्टील आदि की रैलिंग को भी चमकाया जा रहा है।

आपातकालीन द्वार के लिए चल रही खुदाई
महाकालेश्वर मंदिर में भविष्य हेतु भीड़ प्रबंधन के लिए आपातकालीन द्वार बनवाया जा रहा है। इस पर 20 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होनी है। यह द्वार पुराने द्वार के समीप ही टनल के रूप में बनाया जाएगा। इसके लिए परिसर में खुदाई का काम चल रहा है। इसके जरिए निकट भविष्य में दर्शनार्थियों को आसानी से बाहर निकाला जा सकेगा।

Share:

Next Post

मप्र के लिये 13 हजार 607 करोड़ का रेल बजट आवंटन

Mon Feb 6 , 2023
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र राज्य को रेल बजट 2023-24 में 13 हजार 607 करोड़ आवंटन मिलने पर प्रधानमंत्रीी नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ रूपये से वर्ष […]