भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कल तय होंगी प्रापर्टी की दरें

  • कलेक्टर गाइडलाइन में 3,918 स्थानों में से 733 स्थानों पर पांच से 25 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में वित्तीय वर्ष 2023-24 की नई कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से प्रापर्टी की दरें तय की जानी है। इसको लेकर 27 मार्च को बैठक होगी। यह बैठक महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, वाणिज्यिक कर विभाग के कार्यालय में होगी। जिसमें महानिरीक्षक पंजीयन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।



इस बार भोपाल की कलेक्टर गाइडलाइन में जिले के 3,918 स्थानों में से 733 स्थानों पर पांच से 25 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई है। यह प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति की हुई बैठक में अध्यक्ष अविनाश लवानिया के समक्ष रखा जा चुका है। प्रस्ताव में स्थानों पर तय की गई वृद्धि को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी तो वहीं दावे और सुझाव भी आए थे। जिन पर समिति द्वारा संज्ञान भी लिया गया है। जिला पंजीयक स्वप्नेश शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की कलेक्टर गाइडलाइन के लिए बनाए गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजा जा चुका है। इसके आधार पर एक अप्रैल से जिले में प्रापर्टी की दरें लागू हो जाएंगी।

इनका कहना है
भोपाल सहित पूरे प्रदेश के सभी जिलों से प्रापर्टी की दरें तय करने संबंधी प्रस्ताव हमारे पास आ चुके हैं। अब इनको लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 की दरों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
एम सेलवेंद्रन, महानिरीक्षक, पंजीयन विभाग

Share:

Next Post

लाइसेंस की गलतियां परिवहन विभाग ही सुधारेगा

Sun Mar 26 , 2023
नेशनल परमिट जारी करने बदलेगा तरीका भोपाल। परिवहन विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव सुखबीर व परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने विभाग के अधिकारी व राष्ट्रीय सूचना केंद्र के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में एनआईसी के अधिकारियों से पूछा गया कि माल वाहक के परमिट आनलाइन जारी होने में क्यों दिक्कत आ रही […]