जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

कंगना के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, कांग्रेसियों के पथराव में एसडीएम घायल

सारनी/बैतूल । दिल्ली की सीमाओं पर कई दिनों से आंदोलनरत किसानों को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा आतंकवादी कहने से नाराज कांग्रेसियों ने शनिवार शाम को रैली निकालकर कंगना से माफी मांगने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई दौर की बातचीत विफल रही। नेताओं ने बैतूल-परसिया स्टेट हाइवे पर गुनवंत बाबा मंदिर के पास जाम लगा दिया। उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बेरिकेडिंग पर ट्रेक्टर चलाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने वाटर केन से पानी की बौछारें कर लाठीचार्ज किया। कांग्रेसियों को खदेड़ा। घटना के दौरान ट्रेक्टर चलने से आमला टीआई सुनील लाटा के पैर में चोट आई। वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी के हाथों में चोट आई।

ट्रेक्टर रैली में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए बगडोना पहुंचे। यहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग कर रोक दिया। इसके बाद जब कांग्रेसी आक्रोशित हुए तो उन्हें प्रशासन द्वारा राजीव चौक या गुणवंत बाबा मंदिर तक जाने दिया। किसानों के सम्मान में किसान सेवा दल और कांग्रेस के विभिन्न विंगों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में लगभग एक सैकड़ा ट्रेक्टर शामिल है। बागडोना में जहां प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी। वहां एसडीएम तहसीलदार, एसडीओपी द्वारा प्रदर्शनकारियों को काफी समझाइश दी गई, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और आगे बढ़ने की बात पर अड़े रहे। करीब 20 मिनट तक हवाई पट्टी पर प्रदर्शन के बाद प्रशासन द्वारा मार्च कर रहे कांग्रेसियों को आगे जाने दिया। इसके बाद गुणवंत बाबा मंदिर के पास बैरीकेडिंग कर पुनः कांग्रेसियों को रोक लिया गया।



पुलिस और प्रशासन द्वारा कुछ कांग्रेसियो को अलग ले जाकर समझाइश देते रहे। लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कल जिस जगह प्रर्दशन किया था। वहां तक जाने की अनुमति दी जाए। लेकिन प्रशासन द्वारा आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। कांग्रेसी गुणवंत बाबा मंदिर के सामने स्टेट हाईवे पर लागतार कंगना से माफी मांगने अड़े है। स्टेट हाईवे 43 पर प्रदर्शनकारी कांग्रेसी पाथाखेड़ा और सारनी के बीच गुणवंत बाबा मंदिर के सामने 1 घंटे से अधिक समय से कोल हैंडलिंग प्लांट की ओर आगे बढ़ने की मांग कर रहे हैं।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। रात 8 बजे अचानक भीड़ बेकाबू होने लगी। यहां शामिल 5 ट्रेक्टरों को शुरू कर कांग्रेसी नेता बेरिकेडिंग तोड़ने के प्रयास करने लगे। इएसके बाद एडिशनल एएपी श्रद्धा जोशी, एसडीएम अनिल सोनी ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। जब वे नही मने तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया। इसके बाद नगर पालिका की फायर बिग्रेड से पानी को बौछारें भी की गई। कांग्रेसी भाग खड़े हुए। पुलिस ने सेवादल अध्यक्ष मनोज आर्य व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 5 ट्रेक्टर जब्त किए गए। इस दौरान मुख्य रूप से एडिशनल एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, टीआई सारनी, आमला थाना प्रभारी और बैतूल रक्षित केंद्र से बल उपस्थित है।
प्रशासन द्वारा कांग्रेसियों के नाम रजिस्टर में दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेसियों के प्रदर्शन में खास बात यह रही कि स्थानीय कांग्रेसी लगभग नदारद ही रहे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से समीर खान, हेमंत वागद्रे, हेमंत पगारिया, तिरुपति एरुलु, मो. इलियास, वसीम खान, मनोज मालवे, विक्की सिंह, भगवान जावरे, पिंटू अंसारी समेत दो सैकड़ा से अधिक कांग्रेसी उपस्थित रहे।
विदित हो कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत धाकड़ फिल्म की शूटिंग का भले ही दो दिनों से दिन भर विरोध प्रदर्शन कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा हो, लेकिन हकीकत यह है कि सारी रात शांति से फिल्म शूटिंग चलते रही। मसलन दिन भर विरोध हुआ और रात भर फिल्म की शूटिंग चली। शूटिंग के दौरान किए गए जोरदार धमाके की गूंज पाथाखेड़ा कोल नगरी तक सुनाई दी। कंणना और अर्जुन रामपाल ने महत्वपूर्ण एक्शन सीन रात्रि में शूट किए।

Share:

Next Post

अंत्योदय का लक्ष्य हासिल करने के लिए यहां जो सीखा उसे जमीन पर उतारें 

Sat Feb 13 , 2021
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की पहचान ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ की रही है, इस पहचान को बनाए रखने के लिए काम करें। अंत्योदय हमारा लक्ष्य है और सुशासन हमारा मंत्र है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप सभी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जो कुछ भी सीखा है, उसे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर […]