विदेश

इमरान पर हमले को लेकर आज SC में याचिका दायर करेगी PTI, वकील के सामने रखेंगे अपना पक्ष

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर वजीराबाद में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की कथित हत्या की कोशिश मामले में एक नई एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगी। पीटीआई के केंद्रीय नेता फवाद चौधरी ने कहा कि याचिका सोमवार को एससी पेशावर रजिस्ट्री में दायर की जाएगी।

सभी सांसदों की ओर से दायर की जाएगी याचिका
उन्होंने कहा कि याचिका पार्टी के सभी प्रांतीय और राष्ट्रीय सांसदों की ओर से दायर की जाएगी। उन्होंने हमले के एक हफ्ते बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के लिए पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा। पीटीआई नेता फवाद ने पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया क्योंकि ऐसा करने के लिए वह सरकार के दबाव में थी। पीटीआई के प्रांतीय मंत्री शौकत यूसुफजई ने कहा कि याचिका के द्वारा पार्टी प्रधान न्यायाधीश का ध्यान इमरान खान पर हमले, वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या और पीटीआई सीनेटर आजम स्वाती के साथ ‘अमानवीय आचरण’ की ओर आकर्षित करने की मांग करेगी।


24 घंटे का अल्टीमेटम जारी
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक सात नवंबर को देश की शीर्ष अदालत द्वारा पंजाब पुलिस को कार्रवाई के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी करने के बाद पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, इमरान खान ने प्राथमिकी को हास्यास्पद करार दिया और कहा कि उनके वकील जल्द ही अपना पक्ष रखेंगे। वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी के नेतृत्व में पीटीआई पार्टी ने इमरान खान पर कथित हत्या के प्रयास के बाद पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शन बाधित होने के बाद 10 नवंबर को राजधानी के लिए अपना मार्च फिर से शुरू किया। विरोध मार्च से पहले हजारों की संख्या में इमरान समर्थक पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एकत्र हुए।

इमरान को पैर में लगी थीं गोलियां
पाकिस्तान के वजीराबाद इलाके में गुजरांवाला रैली में इमरान पर हमला हुआ था जिसमें उनके दाहिने पैर में तीन गोलियां लगी थीं। वहीं बुधवार को खान ने कहा था कि मैं लोगों से “हकीकी आजादी मार्च” में शामिल होने का आग्रह करता हूं। आगे कहा कि भगवान ने चाहा तो हम वजीराबाद से उसी स्थान पर अपना हकीकी आजादी मार्च फिर से शुरू करेंगे, जहां हम पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें 13 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की आजादी के बाद से यह सबसे महत्वपूर्ण आंदोलन है। इसलिए, मैं आप सभी से बड़ी संख्या में बाहर आने का अनुरोध करना चाहता हूं।

Share:

Next Post

यूक्रेन संघर्ष में शीतकालीन विराम 6 महीने तक रह सकता है, संभावित भारी बर्फबारी और ठंड बनी बड़ी वजह

Mon Nov 14 , 2022
वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में कुछ महीनों का विराम लग सकता है। अमेरिकी दैनिक अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सर्दियों के कारण यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान में छह महीने तक विराम लग सकता है। नवंबर के अंत में बारिश और नरम मिट्टी यूक्रेनी और रूसी सैनिकों की आवाजाही […]