जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जनता की जीत: पेंटीनाका की विवादित शराब दुकान हटी

जबलपुर। आखिरकार जनता की जीत हुई, नियमों को ताक पर रखकर ओल्ड ग्रांट प्रापर्टी पर कंटेनर रखकर खोली गई अवैध शराब दुकान को हटाना पड़ा। उक्त शराब दुकान को लेकर क्षेत्रीयजनों में खासा रोष था और अग्निबाण अखबार ने भी नियमो की धज्जियां उड़ाकर खोली गई शराब दुकान के समाचार को प्रमुखत: से प्रकाशित किया था। जनता के बढ़ते विरोध पर आखिरकार जिम्मेदारों को अपनी गलती सुधारनी पड़ी और दुकाने हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर उक्त अवैध शराब दुकान खोली गई थी, वह ओल्ड ग्रांट प्रापर्टी का भाग है, जिसे फ्री होल्ड नहीं किया जा सकता था और न ही वहां पर कोई आवासीय या व्यवसायिक उपयोग हो सकता था। स्थानीय जनों का कहना है कि पेंटीनाका स्थित शराब दुकान को खोलने में न केवल गाइड लाइन का उलंघन हुआ था, बल्कि कैंट एक्ट 2006 और कैंट के भूमि संबंधी कानूनों को ताक पर रख कर दुकान खोल दी गई थी। जिसको लेकर क्षेत्रीयजनों के साथ महिलाएं शोर मचाती रहीं और सदर में शराब दुकान के विरोध में जमकर हंगामा भी हुआ था। जिसके बाद अब दुकान को उक्त स्थान से हटा दिया गया है।

Share:

Next Post

बालाघाट-बैहर में हुई कार्रवाही... परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा

Fri Apr 22 , 2022
जबलपुर। लोकायुक्त की टीम ने आज शुक्रवार को बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को पांच हजार रुपए के रंग लगे हुए नोटों की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। परियोजना अधिकारी सहायिक का नियुक्त आदेश जारी करने लगातार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसके चलते सहायिका ने दो किस्तों में पैसे देने की हामी […]