जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

डुमना रोड को लेकर लोक निर्माण विभाग शासन से मांगेगा अनुमति, 90 प्रतिशत निर्माण पूरा

  • 10 किमी लंबी डुमना सड़क का ठेका 69 करोड़ रुपये का, 4.5 किमी के लिए रक्षा मंत्रालय ने मांगे 54 करोड़

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट के बीच करीब 10 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण समय पर पूर्ण होना मुमकिन नहीं है। इस सड़क को जून 2023 तक पूरा होना था लेकिन रक्षा मंत्रालय की अनुमति में देरी की वजह से करीब साढ़े चार किलोमीटर मार्ग निर्माण अटका हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने रक्षा मंत्रालय से निर्माण के लिए अनुमति मांगी है , कई माह बाद अनुमति तो आई है लेकिन रक्षा मंत्रालय की जो शर्त है उसको लेकर लोक निर्माण विभाग पशोपेश में पड़ गया है। रक्षा मंत्रालय ने सेना क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए 54 करोड़ रुपये की मांग रखी है। जबकि सड़क बनानेा का पूरा ठेका ही 69 करोड़ रुपये है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग इस संबंध में शासन स्तर से दखल का प्रयास कर रहा है।लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह ने कहा कि सेना के क्षेत्र में सड़क निर्माण करीब 4.5 किलोमीटर होना है इसके लिए अनुमति नहीं होने की वजह से कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। पिछले दिनों रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दी है लेकिन शर्त के तौर पर इस जमीन की एवज में 54 करोड़ रुपये मांगे हैं। उन्होंने बताया कि सेना के क्षेत्र से बाहर के मार्ग का 90 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है। सड़क में अब संकेतक और रोड मार्किंग का काम होना शेष है। उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर लंबी सड़क में वन्यजीवों की आवाजाही के लिए 11 अंडरपास बनाए जा रहे हैं। शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले सड़क को 27 मीटर चौड़ा किया जाना था । इसमें साइकल ट्रेक के अलावा फुटपाथ के लिए भी जगह थी। अब इस सड़क की चौड़ाई कुछ कम कर दी गई है। यह सात-सात मीटर की चौड़ाई वाली फोर लेन सड़क बनी हुई। जिसके बीच में सेंट्रल डिवाइडर होगा। सड़क निर्माण का कार्य जून 2023 तक पूरा होना था अभी जिस गति से काम चल रहा है उससे दिसंबर 2023 के आसपास ही यह कार्य पूरा हो पाएगा।



11 अंडर पास, जाली लगी
लोक निर्माण विभाग यहां 11 अंडर पास बना रहा है। जिसके नीचे से बिना किसी रूकावट के वन्य जीव सड़क पार कर सकते हैं। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ ऊंची जाली लगाई गई है। जाली लगने से वन्य जीव सड़क पर नहीं आएंगे। अभी सड़क पर वन्य जीव के आने से हादसे होते हैं। ज्ञात हो कि पर्यावरणविदों ने डुमना क्षेत्र में तेंदुआ,हिरण के अलावा कई अन्य वन्य जीव के आए दिन दिखाई देने का दावा किया है। ऐसे में सड़क निर्माण से इन जीवों को संकट बन रहा था जिस वजह से इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय से डुमना के बीच सड़क निर्माण का कार्य ओवर आल 60 प्रतिशत तक हुआ है। इसके बनने से वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है। सड़क पर फर्राटे के साथ वाहन दौड़ रहे हैं। एयरपोर्ट जाने में जहा पहले 20 मिनट से ज्यादा समय लगता था वहीं दूरी आधे समय में पूरी हो रही है। सड़क के घुमावदार मोड़ भी काफी कम हो गए है पहाड़ी को काटकर मार्ग को सीधा किया गया है।

Share:

Next Post

छोटे प्यादों को पकड़ कर पुलिस थप- थपा रही पीठ, मुख्य सरगना दुबई से रोज कमा रहा 10-20करोड़

Mon Apr 24 , 2023
जबलपुर। आइपीएल क्रिकेट शुरू होते ही सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। सट्टा लिखने वाले बुकी से लेकर उनके गुर्गे और खिलाड़ी सक्रिय हो गए हैं। इस बार सट्टे का पूरा धंधा दुबई से संचालित हो रहा है। जितने भी बुकियों के पास क्रिकेट सट्टे की लाइन या एप हैं, उनका कहीं न कहीं […]