देश

महिला IAS को आपत्तिजनक मैसेज भेज फंसे पंजाब के मंत्री, मुख्‍यमंत्री देंगे महिला आयोग को जवाब

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) ने 2018 में अपने मंत्री द्वारा एक महिला आईएएस अधिकारी (Female IAS Officer) को कथित रूप से भेजे गए अनुचित एसएमएस (Improper SMS) के मामले पर जल्द जवाब देने का वादा किया है. इस मामले में महिला आयोग(Women’s Commission) की तरफ से सरकार पर जबरदस्त दबाव पड़ रहा है.
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी (Manisha Gulati, Chairman of Punjab Women’s Commission) ने मीडिया से कहा, ‘आज मुख्यमंत्री साहब ने मुझे फोन किया और जल्द जवाब देने का आश्वासन दिया.’ गुलाटी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार तक जवाब आ जाएगा.


गुलाटी ने 17 मई को चेतावनी दी थी कि यदि राज्य सरकार ने 2018 में चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक महिला आईएएस अधिकारी को कथित रूप से ‘अनुचित संदेश’ भेजे जाने के मुद्दे पर अपने रुख से एक सप्ताह में उन्हें अवगत नहीं कराया तो वह भूख हड़ताल पर चली जाएंगी. गुलाटी ने कहा कि था कि उन्होंने मुख्य सचिव विनी महाजन को पत्र लिखकर इस मामले में पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी के खिलाफ सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

Share:

Next Post

भारत के कुछ हिस्सों से ही दिखेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जानें क्‍या रहेगा समय

Tue May 25 , 2021
नई दिल्ली। भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिल सकता है। दरअसल बुधवार को पूर्ण चंद्रग्रहण (Full lunar eclipse) होगा लेकिन नॉर्थ ईस्ट, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और ओडिशा के तटीय इलाकों और अंडमान और निकोबार द्वीप से यह थोड़ी देर के लिये ही नजर आएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) […]