आचंलिक

खेल स्पर्धाएं समाज में सद्भावना व सौहार्द को बढ़ावा देती है : श्री बुरड़

महिदपुर। जीवन के हर क्षेत्र में हर कार्य यदि खेल भावना से किया जाता है तो वह समाज में सद्भावना व सौहार्द को बढ़ावा देता है। खेल स्पर्धाएं युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है, वहीं ये जीवन में तरक्की के अवसर भी उपलब्ध कराती है। उक्त उद्गार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महिदपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अरूण बुरड़ ने शनिवार को जगोटी के चौक बाजार में शहर व ग्रामीण जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा दल दिवस पखवाड़े के तहत आयोजित खेल स्पर्धाओं के समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष अरूण रोचवानी ने कहा कि सेवादल पिछले 99 वर्षों से भारत की आजादी से लेकर वंचित लोगों की सेवा में तत्पर रहते हुए कार्य कर रहा है। आज देश में नफरत व भय के माहौल से बाहर निकलने के लिए सद्भावना व सौहार्द के लिए काम करने की जरूरत है। समारोह को जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा, उज्जैन शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे, जिला उपाध्यक्ष रजनीश तिवारी, किसान नेता रणछोड़ पटेल, रामसिंह काका चौधरी, महिदपुर ब्लाक किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रमसिंह महूडी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम आयोजक ग्रामीण जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ. चेनसिंह चौधरी ने प्रारम्भ में अतिथि परिचय के साथ कार्यक्रम के बारे पूरी जानकारी दी।


अतिथियों ने खेल स्पर्धा में विजयी टीम के कप्तान आशीष बोड़ाना, सलमान शेख, संजय जटिया को ट्राफी प्रदान करते हुए सम्मानित किया। स्वागत भाषण डॉ. कमल चौहान ने दिया। अतिथियों का पुष्पहारों व गांधी टोपी पहनाकर स्वागत शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष साबिर भाई महिदपुर, जीवन सिंह पटेल, नारायण पंवार, अंबाराम पंवार, सैक्टर प्रभारी रवि बोड़ाना, मोहनलाल परमार, आदेश शर्मा, जगदीश डांडिया, भारत पटेल, राहुल चौधरी, अनोखीलाल राव, सोहनलाल बरखेड़ी, भागीरथ गुजराती, रामचंद्र चौहान, अशोक आंजना, सुरेश पंवार, बगदीराम परमार, दीपक पटेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव महेश पांचाल व आभार गिरधारीलाल चौहान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जगोटी क्षेत्र के 12 मतदान केन्द्र के कांग्रेस अभिकर्ता गण मौजूद थे।

Share:

Next Post

नपा का निर्णय मैरिज गार्डन और शादी हॉल को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

Sun Jan 8 , 2023
एक भी मैरिज गार्डन और शादी हॉल के नपा में नहीं रजिस्ट्रेशन विदिशा। शहर और आस-पास के इलाकों में लगभग 65 मैरिज गार्डन और शादी हॉल चल रहे हैं। इनके संचालक जमकर पैसा कमा रहे हैं। लेकिन नपा को यह चपत लगाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। खास बात यह है कि एक […]