खेल

पीवी सिंधु पहली बार बनीं स्विस ओपन चैंपियन, थाईलैंड की बुसानन को सीधे गेम में दी मात


बासेल। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन (Swiss Open) का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-7 खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को लगातार गेम में 21-16, 21-8 से हराया। सिंधु ने पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 का खिताब जीता।

पहले गेम में थाईलैंड की खिलाड़ी ने दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को टक्कर दी, लेकिन दूसरे गेम में सिधु ने वर्ल्ड नंबर-11 ओंगबामरुंगफान को कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में दोनों खिलाड़ी की बीच एक समय मुकाबला 13-13 की बराबरी पर था। इसके बाद सिंधु ने लगातार तीन पॉइंट हासिल करके बढ़त बनाई।


बुसानन ने वापसी करते हुए 18-16 कर दिया, लेकिन फिर लगातार तीन पॉइंट हासिल कर सिंधु ने गेम को 21-16 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु ने बुसानन को कोई मौका नहीं दिया। एक समय भारतीय खिलाड़ी 20-4 से आगे थीं। बुसानन ने एक बार फिर वापसी की कोशिश करते हुए लगातार 4 पॉइंट बनाए, लेकिन एक पॉइंट लेकर सिंधु ने मैच के साथ ही खिताब को अपने नाम कर लिया।

सिंधु और बुसानन के बीच यह 17वां मुकाबला था। इसमें सिंधु को 16 मैच में जीत मिली है। उन्हें एकमात्र हार 2019 के हॉन्गकॉन्ग ओपन में मिली थी। इस साल यह सिंधु का दूसरा खिताब है। उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था। सिंधु ने 2019 में बासेल में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

Share:

Next Post

दिल के मरीज इन चीजों का भूलकर भी न करें सेवन, वरना हो सकती है दिक्‍कत

Sun Mar 27 , 2022
नई‍ दिल्‍ली. आज के समय में दिल की बीमारी एक आम समस्या बनती जा रही है. दिल की बीमारी से सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी तेजी से शिकार हो रहे हैं. आपको बता दें कि दिल के मरीजों को अपनी हेल्थ और अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि अक्सर गलत लाइफस्टाइल […]