विदेश

क्वींसलैंड: कैफे में बैठी महिला ने टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने से किया इनकार, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड प्रांत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जबर्दस्त सख्ती बरती जा रही है। एक कैफे में बैठी महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपने कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देने और कोविड प्रमाण पत्र दिखाने से इनकार कर दिया था।

दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा 46 साल की महिला रेबेका को बाह पकड़कर गिरफ्तार करने और उसे पुलिस वाहन में बैठाए जाने की तस्वीरें मीडिया में वायरल हो गई हैं। कैफे के मालिक मैट स्ट्रैट ने महिला की गिरफ्तारी का वीडियो बना लिया था। यह घटना बुधवार को हुई। स्ट्रैट हार्वे बे जनरल स्टोर चलाते हैं। आरोपी रेबेका ने पुलिस से कहा कि वह अपना नाम और पता बता सकती है, लेकिन कोरोना टीकाकरण के सबूत या प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकती।

बुधवार को पुलिस इस कैफे में मौजूद लोगों के टीकाकरण की जांच करने पहुंची थी। तभी रेबेका अड़ गई। पुलिस को देखकर रेबेका कैफे से बाहर निकल जाती है, लेकिन बाहर खड़े जवान उसे पकड़ लेते हैं। इस पर वह पुलिस से बहस करती है और कहती है कि आप मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकते। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं मानती हैं और उसकी बाह पकड़कर पुलिस के वाहन में बैठा लिया जाता है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में अब गर्भनिरोधक पर भी टैक्स, विपक्ष ने कहा- इमरान खान देश के लिए सदी की सबसे बड़ी त्रासदी

Thu Jan 13 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कंगाली इस कदर बढ़ गई है कि यहां की इमरान खान सरकार को गर्भनिरोधक पर भी टैक्स लगाना पड़ रहा है। दरअसल, बुधवार को नेशनल असेंबली में वित्त विधेयक 2021, के तहत इमरान खान सरकार ने 144 सामानों पर 17 फीसदी की दर से जीएसटी लगा दी। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा […]