बड़ी खबर व्‍यापार

Dogecoin की कीमत में आई जबरदस्त तेजी, जानें कहां पहुंची इस क्रिप्टोकरेंसी की बाजार वैल्यू

नई दिल्ली। बिटक्वाइन समेत दुनिया भर की क्रिप्टोकरेंसी में बीते कुछ दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि, गुरुवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करती हुई दिखाई दीं। आज डॉजक्वाइन की कीमत में 10.76 फीसदी का इजाफा हुआ और इसकी कीमत बढ़कर 13.75 रुपये पर पहुंच गई।

इस कीमत पर डॉजक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.6 खरब रुपये हो गया है। दुनिया की शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल डॉजक्वाइन (Dogecoin) के साल 2021 के अंत तक एक डॉलर को पार करने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन अब जबकि साल खत्म हो चुका है और 2022 चालू हो चुका है तो क्रिप्टो विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस नए साल में इसकी कीमत में तेज वृद्धि देखने को मिलेगी।

2025 तक एक डॉलर से अधिक होगी इसकी कीमत
विशेषज्ञों के एक पैनल ने वर्ष के अंत के साथ-साथ 2025 और 2030 में डॉजक्वाइन के लिए अपने मूल्य पूर्वानुमान को साझा किया है। साल 2025 तक इसकी कीमत 1.21 डॉलर यानी 90.75 रुपये पर पहुंच सकती है। वहीं साल 2030 तक यह 3.60 डॉलर यानी 270 रुपये का स्तर छू सकती है।


जल्द लोकप्रिय हासिल की इस डिजिटल मुद्रा ने
इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट पोस्ट किए कि डॉजक्वाइन उनका पसंदीदा सिक्का है। इससे यह डिजिटल मुद्रा तेजी से लोकप्रिय होती गई। कई नामी हस्तियों ने इसमें पैसा लगा रखा है, इसलिए इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।

नौ फरवरी 2021 के दिन ही डॉजक्वाइन का मूल्य एकाएक 31 फीसदी बढ़ गया था। तब एलन मस्क और मशहूर रैपर स्नूप डॉग ने इसको लेकर ट्वीट किया था। फरवरी की शुरुआत में क्लबहाउस में उन्होंने यह भी कहा था की डॉजकॉइन यकीनन पूरी धरती के लिए भविष्य की करेंसी है।

क्या है डॉजक्वाइन?
डॉजक्वाइन (DOGE) इंटरनेट मीम पर आधारित है और इसके लोगो पर Shiba Inu अंकित है। इस ओपन सोर्स डिजिटल मुद्रा का निर्माण पोर्टलैंड के बील्ली मारकुस और सिडनी के ऑरेगोन एवं जैक्सन पाल्मर ने किया। डॉजक्वाइन के रचनाकारों ने इसे एक मजेदार, हल्के-फुल्के क्रिप्टोकरेंसी के रूप में परिकल्पित किया, जो कि कोर बिटक्वाइन दर्शकों से अधिक अपील करेगा, क्योंकि यह डॉज मीम पर आधारित था।

डॉजक्वाइन खरीदने की यह है प्रक्रिया
आप डॉजक्वाइन faucet से अपना डॉजक्वाइन प्राप्त कर सकते हैं। डॉजक्वाइन faucet एक वेबसाइट है जो आपको मुद्रा के परिचय के रूप में थोड़ी मात्रा में डॉजक्वाइन मुफ्त में देगी, ताकि आप डॉजक्वाइन समुदायों में बातचीत शुरू कर सकें। आप किसी भी एक्सचेंज में डॉजक्वाइन खरीद या बेच सकते हैं जो डिजिटल मुद्रा प्रदान करता है, इसे एक्सचेंज पर या डॉजक्वाइन वॉलेट में स्टोर करता है।

Share:

Next Post

क्वींसलैंड: कैफे में बैठी महिला ने टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने से किया इनकार, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Thu Jan 13 , 2022
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड प्रांत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जबर्दस्त सख्ती बरती जा रही है। एक कैफे में बैठी महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपने कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देने और कोविड प्रमाण पत्र दिखाने से इनकार कर दिया था। दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा […]