व्‍यापार

फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, जनवरी 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली। साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. नया साल (New Year 2023) शुरू होने जा रहा है और इसकी शुरुआत छुट्टी के साथ होने वाली है. ऐसे में अगर आपको बैंक (Bank ) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर उसे अभी फटाफट निपटा लीजिए. इसके साथ ही जनवरी 2023 में अगर बैंक के लिए निकलें तो फिर एक बार हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो आप बैंक पहुंचें और वहीं ताला लटका मिले. बता दें साल के पहले महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 14 दिन बैंक क्लोज रहेंगे.

साल 2023 की हॉलिडे लिस्ट जारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे (banking holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. जनवरी महीने बैंक रविवार के सप्ताहिक अवकाश (week off) और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन हॉलिडे रहेगा. हालांकि, ये Bank Holidays अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अनुसार होंगे. हालांकि, आप इन बैंक हॉलिडे के दौरान इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) का इस्तेमाल कर अपना काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं.


ये है जनवरी 2023 की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख कारण स्थान
1 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) पूरे देश में
2 जनवरी नए साल की छुट्टी मिजोरम
8 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) पूरे देश में
11 जनवरी मिशनरी दिवस मिजोरम
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पश्चिम बंगाल
14 जनवरी मकर संक्रांति/माघ बिहु गुजरात, कर्नाटक, असम सिक्किम, तेलंगाना
15 जनवरी पोंगल/रविवार पूरे देश में
22 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) पूरे देश में
23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती असम
25 जनवरी राज्यत्व दिवस हिमाचल प्रदेश
26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय छुट्टी (पूरे देश में)
28 जनवरी दूसरा शनिवार पूरे देश में
29 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) पूरे देश में
31 जनवरी मी-दम-मी-फी असम

इन तारीखों पर साप्ताहिक छुट्टी
पहली छुट्टी नये साल 1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को भी रविवार है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों बंद रहेंगे। वहीं 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसी के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic day) समेत कई त्योहारों पर भी बैंक नहीं खुलेंगे।

ऑनलाइन निपटा सकेंगे बैंकिंग कार्य
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी.

Share:

Next Post

साल 2022 में कॉलेजियम पर केंद्र से रहा SC का विवाद, मिले तीन चीफ जस्टिस, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

Mon Dec 26 , 2022
नई दिल्‍ली । कॉलेजियम प्रणाली (collegium system) पर केंद्र सरकार (central government) से टकराव के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने 2022 में तीन मुख्य न्यायाधीश (CJI) देखे। शीर्ष अदालत ने 2002 के गुजरात दंगे में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एसआईटी की तरफ से मिली क्लीन चिट को बरकरार रखने, विवादास्पद मनी […]