बड़ी खबर

पंजाब की कानून-व्यवस्था को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर भड़के राघव चड्ढा, बोले- उन्हें गलत…

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शनिवार को चंडीगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब हमारी प्राथमिकताओं में है, लेकिन अब पंजाब की आंतरिक स्थिति को देखकर चिंता होती है और वहां कानून-व्यवस्था के हालात ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र से बातचीत की पहल करनी चाहिए, लेकिन अफसोस है कि सीएम भगवंत मान इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहते।

वहीं अब राजनाथ सिंह के बयान पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है राजनाथ सिंह को पंजाब के बारे में गलत जानकारी मिली है। राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में AAP की भगवंत मान सरकार के नेतृत्व में राज्य की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है।


राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पिछले कुछ दशकों की तुलना में काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि मैं रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि मणिपुर जल रहा है, लाखों लोग बेघर हैं और हजारों लोग मारे गए हैं, इसलिए अन्य राज्यों पर ध्यान देने से पहले इसकी जिम्मेदारी लें।

राजनाथ सिंह ने इस दौरान पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब इसके पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे, उस दौरान ऐसी संवादहीनता नहीं थी और वह खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार संपर्क में बने रहते थे।

Share:

Next Post

PM मोदी को मिला मिस्त्र का सर्वोच्च सम्मान, जानिए क्या है ‘Order of the Nile’ अवार्ड

Sun Jun 25 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका दौरे के बाद मिस्र में हैं। इस दौरान उन्होंने मिस्त्र की राजधानी काहिरा में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Egypt President Abdel Fattah al-Sisi) से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी को मिस्त्र के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। पीएम मोदी को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी […]