बड़ी खबर

PM मोदी को मिला मिस्त्र का सर्वोच्च सम्मान, जानिए क्या है ‘Order of the Nile’ अवार्ड

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका दौरे के बाद मिस्र में हैं। इस दौरान उन्होंने मिस्त्र की राजधानी काहिरा में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Egypt President Abdel Fattah al-Sisi) से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी को मिस्त्र के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है।

पीएम मोदी को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने इजिप्ट के सर्वोच्च पुरस्कार ‘Order of the Nile’ से नवाजा है। पिछले नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। मिस्त्र का राजकीय पुरस्कार 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है।


ऑर्डर ऑफ द नाइल (किलादत एल निल) की स्थापना 1915 में मिस्र के सुल्तान हुसैन कामेल ने की थी इसकी स्थापना देश के लिए उपयोगी सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार देने के लिए की गई थी। 1953 में राजशाही समाप्त होने तक यह मिस्र साम्राज्य के प्रमुख आदेशों में से एक था। 1953 में मिस्र के गणतंत्र बनने के बाद यहां के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल को पुनर्गठित किया गया था। ऑर्डर ऑफ़ द नाइल एक शुद्ध सोने का कॉलर है जिसमें तीन वर्गाकार सोने के टुकड़े होते हैं फ़ारोनिक और इनपर प्रतीक होते हैं।

Share:

Next Post

विराट कोहली का बैटिंग औसत भी तो पुजारा के बराबर है, पूर्व खिलाड़ी ने खोल दिया सभी का चिट्ठा

Sun Jun 25 , 2023
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किए चेतेश्वर पुजारा के समर्थन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भी उतर आए हैं। उन्होंने पुजारा को बाहर किए जाने को लेकर विराट कोहली की टीम में जगह पर भी सवाल उठाए […]