देश राजनीति

राहुल का दावा, मेरे पिता की बात मान लेते तो संजय गांधी बच जाते

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (President Rahul Gandhi) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्‍होंने अपने परिवार को लेकर यादें ताजा की है। दरअसरल, यूथ कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) के जीवन से जुड़ी तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इन्हीं चित्रों से जुड़ी यादों को साझा करते हुए राहुल ने एक वीडियो में परिवार से जुड़ी बातों को खुलासा किया। राहुल ने कहा कि अगर राजीव गांधी की बात संजय गांधी मान लेते तो आज वह जीवित होते।



बता दें कि राहुल गांधी गत दिवस भारतीय युवा कांग्रेस के दफ्तर में पूर्व पीएम राजीव गांधी की जीवन यात्रा के चित्रों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने चाचा का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने उन्हें पिट्स जैसे अग्रेसिव विमान उड़ाने से मना किया था लेकिन वह नहीं माने। राहुल ने कहा कि चाचा संजय गांधी मेरे पिता राजीव गांधी की बात मान लेते तो शायद हादसा न होता।

पूर्व अध्‍यक्ष राहुल ने एक फोटो को देखकर बताया कि पिता अक्सर उन्हें कॉकपिट में बैठाते थे और तमाम सवालों का जवाब देते थे। राहुल ने कहा कि सोनिया गांधी कई बार पिता के प्लेन उड़ाने पर चिंतित हो जाती थीं, हालांकि राहुल गांधी की इन बातों से तरह-तरह की चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
राहुल ने कहा कि विमान उड़ाने का जितना अनुभव उनके पास है 300-350 घंटे, उतना ही चाचा संजय गांधी के पास भी था। संजय गांधी भी विमान उड़ाने के शौकीन थे और 23 जून, 1980 को एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

तीसरी लहर के डर के बीच डेंगू का खतरा, इंदौर-नीमच में अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

Fri Sep 3 , 2021
इंदौर: देशभर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका लोगों के दिलों में डर बनाए हुए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने कहर बरपाया, जिसके बाद अब राज्य के कई जिलों से डेंगू के मरीज मिलने की जानकारी भी सामने आने लगी है. इंदौर में डेंगू की स्थिति कंट्रोल करने […]