खेल

कप्तानी के बाद कोचिंग में राहुल द्रविड़ ‘फेल’, T20 के लिए टीम को मिल सकता है नया कोच!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया में टी20 सेट-अप के लिए अलग कोच नियुक्त करने के लिए ‘गंभीरता से विचार’ कर रहा है. बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक, भारतीय टी20 टीम के लिए नए कोचिंग सेटअप की घोषणा जनवरी में ही की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि भारत जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज नए कप्तान और नए कोच के नेतृत्व में खेलेगा.

इनसाइडस्पोर्ट ने पहले खबर दी थी कि भारत बनाम श्रीलंका सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या को आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया जाएगा. अब बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से पुष्टि की है कि बोर्ड भारतीय टी20 टीम के लिए नए-कोच नियुक्त करने में रुचि ले रहा है. पूरी संभावना है कि नया कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर काम करेगा.

राहुल द्रविड़ मुख्य रूप से वनडे और टेस्ट टीम पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जबकि टी20 के लिए एक अलग कोचिंग सेट-अप पर विचार किया जा रहा है. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ”हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ या किसी की क्षमता से अधिक, यह व्यस्त कार्यक्रम का प्रबंधन करने और विशेषज्ञ रखने का प्रश्न है. टी20 अब एक अलग खेल, कठिन कैलेंडर और नियमित आयोजनों की तरह है. हमें भी बदलाव को करने की जरूरत है. हां, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि भारत में जल्द ही नई टी20 कोचिंग सेट-अप होगा.”


यह पूछे जाने पर कि किसे भारत का नया टी20 कोच नियुक्त किया जा सकता है? बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अबतक तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ”कब तक… हम निश्चित नहीं हैं, लेकिन हम निश्चित हैं कि भारत को टी20 सेट-अप के लिए नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है. हम जनवरी से पहले नए-कप्तान की घोषणा करेंगे. और नए कोच आ सकते हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि कुछ भी अंतिम नहीं है.”

बता दें कि इससे पहले रवि शास्त्री और हरभजन सिंह भी टीम इंडिया के लिए टी20 सेटअप में अगल कोच और कप्तान रखने की सलाह दे चुके हैं. भारत का मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा. ऐसे में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं और सबसे बड़ा बदलाव यह हो सकता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद भारत के लिए टी20 सेटअप के प्लान में शामिल ना हों.

भारत जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. उम्मीद है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. भारत के उप-कप्तान केएल राहुल भी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने शादी के लिए जनवरी में बीसीसीआई से छुट्टी ली है, जिसे मंजूर भी कर लिया गया है.

Share:

Next Post

युवक वीडियो बनाकर बोला दो दुश्मनों के चक्कर में जान दे रहा हूं... और लगा ली फांसी

Mon Dec 5 , 2022
अकेले मिलने पर जान से मारने की धमकी देते थे पड़ोसी, हरिजन एक्ट में भी फंसा रखा था भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले कॉलेज बस के हैल्पर ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पूर्व उसने अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने कहा की अपने दो पड़ोसी […]