देश

राहुल गांधी : मोदी सरकार किसानों के हितों की बात कर सिर्फ दिखावा करती

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि मोदी सरकार (Modi government) किसानों के हितों की बात कर सिर्फ दिखावा करती है लेकिन असलियत में वह पूंजीपतियों की हितैषी (Friendly of capitalists) है और इसीलिए उसने उद्योगपतियों का खरबों रुपए का कर्ज माफ किया है। श्री गांधी ने कहा 23 खरब 78 अरब 76 करोड रुपए का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया।

इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपए दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत। मोदी सरकार को उद्योगपतियों के लिए काम करने वाला तंत्र बताते हुए श्री गांधी लगातार उस पर हमला करते हुए कहते है कि उसे आम जनता और किसानों से ज्यादा अपने चंद पूंजीपति मित्रों की फिक्र होती है और उन्हीं के हित में बराबर निर्णय लेती है।

Share:

Next Post

Jio ने नए साल पर अपने ग्राहकों को दिया गिफ्ट, 1 जनवरी से फ्री हो जाएगी...

Thu Dec 31 , 2020
नई दिल्ली। रिलायंस जियो एक बार फिर वॉइस कॉल्स को बिल्कुल फ्री करने जा रही है। जियो सब्सक्राइबर्स 1 जनवरी 2021 से अपने फोन से फ्री में वॉइस काल कर सकेंगे। इस तरह की सर्विसेज पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज खत्म हो गया है। रिलायंस जियो ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है। कंपनी […]