बड़ी खबर

न्यूज़क्लिक खुलासे को लेकर सदन में बयान दें और देश से माफी मांगें राहुल गांधी : अनुराग ठाकुर


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) न्यूज़क्लिक खुलासे को लेकर (On the NewsClick Expose) सदन में (In the House) बयान दें (Should Make A Statement) और देश से माफी मांगें (Apologize to the Country) । ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को सदन के माध्यम से देश को यह बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से कैसे पैसा लिया गया और उसे कहां-कहां खर्च किया गया ?


ठाकुर ने राहुल गांधी से सदन के अंदर देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि चीन द्वारा फंडेड न्यूज़क्लिक को उन्होंने क्यों समर्थन दिया और उस से उनको क्या-क्या लाभ मिला ? ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ न्यूज़क्लिक के साथ और न्यूज़क्लिक के ऊपर चाइना का हाथ की बात कहते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि ऐसे किन-किन लोगों से उन्हें फंडिंग प्राप्त हुई। उन्होंने पूछा कि क्या यह खेल तभी शुरू हो गया था जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ओलंपिक गेम्स देखने चीन गए थे ?

आप सांसद राघव चड्ढा पर लगे फर्जीवाड़ा के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाहर कुछ राजनीतिक दल के नेताओं को झूठ बोलने की आदत है, लेकिन वे शायद यह भूल गए कि संसद के अंदर यह नहीं चलता है। सदन नियमों से चलती है, हंगामे से नहीं चलती। उन्होंने आगे कहा कि ये देश को जितना भी भ्रमित करने का प्रयास कर लें लेकिन लोक सभा और राज्य सभा दोनों सदनों में इनकी पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बाहर तिलमिला रहे थे तो कुछ लोग सदन के अंदर गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह कर रहे थे, यह दिखाता है आम आदमी पार्टी किस स्तर तक गिर सकती है और यह चिंताजनक है।

Share:

Next Post

"मुस्लिम को रोजगार देगा, वह गद्दार होगा", महापंचायत में बहिष्कार की घोषणा, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

Tue Aug 8 , 2023
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में महापंचायत में मुसलमानों के बहिष्कार से जुड़ी घोषणा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से आज ही मामले में सुनवाई की मांग की। सिब्बल ने कहा कि महापंचायत में कहा गया कि अगर कोई मुस्लिम को रोजगार देगा, तो वह गद्दार होगा। सिब्बल ने […]