देश

राहुल गांधी ने ट्रक में बैठकर अंबाला से चंडीगढ़ तक किया सफर, ट्रक ड्राइवर्स की समस्याएं सुनी, वीडियो देखें

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का ट्रक पर सफर करने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल ट्रक डाइवर से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करते हुए देखे जा रहे हैं। यह वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है। इस ट्रक से राहुल अंबाला से चंडीगढ़ (Ambala to Chandigarh) तक गए। इसके बाद वह शिमला के लिए रवाना हुए हैं।

राहुल गांधी के साथ देश चल पड़ा- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं। उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है, कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है। धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर, धीरे से यह देश आखिर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ।

 

Share:

Next Post

21वीं सदी के अंत तक खतरनाक गर्मी की चपेट में होगी दुनियाः नए अध्ययन में सामने आई भयावह तस्वीर

Tue May 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो 21वीं सदी के अंत तक 60 करोड़ भारतीयों (60 crore Indians) समेत दुनिया भर (Whole world) के 200 करोड़ लोग (200 million people) खतरनाक गर्मी की चपेट (grip of dangerous heat) में होंगे। एक नए अध्ययन में बढ़ते तापमान (rising temperature) को लेकर […]