बड़ी खबर

सोनिया से पूछताछ के खिलाफ धरना दे रहे थे राहुल गांधी, उठा ले गई पुलिस


नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी दफ्तर पहुंचीं. उधर, ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क से संसद तक जमकर हंगामा किया. जहां कांग्रेसी सांसदों ने सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, तो कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और महिला विंग ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. तो वहीं, राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च किया. इसके बाद राहुल गांधी सांसदों के साथ विजय चौक पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और अन्य कई सांसदों को हिरासत में ले लिया.

क्या बोले राहुल गांधी?
हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के सभी सांसद यहां बेरोजगारी, महंगाई की बात करने आए थे. लेकिन पुलिस यहां बैठने दे रही है. संसद के भीतर चर्चा नहीं होने दी जा रही है. यहां हमारी गिरफ्तारी की जा रही है. उधर, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था. यहां धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही कांग्रेस दफ्तर के पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

अजय माकन बोले- ये केस 2016 में ही बंद हो गया था
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, हम राजघाट पर सत्याग्रह करना चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने हमें सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं दे रही है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड को लेकर कहा कि ये केस 2016 में भी खत्म हो गया था. ईडी ने इसे बंद कर दिया था. लेकिन सरकार ने इसे दोबारा खोला है. अजय माकन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को भी पार्टी दफ्तर में नहीं आने दिया जा रहा है. पूरे देश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे हैं.


प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी मंगलवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए ईडी ने एक व्यक्ति को उनके साथ दफ्तर में मौजूद रहने की अनुमति दी है.

आज दिल्ली में इन रास्तों पर यात्रा करने से बचें
सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों से मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किए गए हैं.

कांग्रेस दफ्तर में ही विरोध प्रदर्शन करेंगे सभी नेता
कांग्रेस ने सोमवार को सांसदों और पार्टी महासचिवों की बैठक बुलाई. बैठक में फैसला किया गया है कि सभी कांग्रेसी नेता पार्टी दफ्तर पर मौजूद रहेंगे और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, हमने राजघाट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का फैसला किया था. हमने इसके लिए दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी थी. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसकी अनुमति नहीं दी गई. सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारा आजादी का आंदोलन बिना हिंसा और सत्याग्रह के साथ महात्मा गांधी के विचारों के साथ लड़ा गया था. ये आदर्श सीमाओं को पार कर गए और कई उत्पीड़ितों के लिए आशा की रोशनी बन गए. लेकिन हमारे सत्याग्रह को दबाने के लिए मोदी सरकार धारा 144 लगाती है.

Share:

Next Post

5G सर्विस कब से आपको मिलने लगेगी, कितना बढ़ेगा मंथली खर्च? पढ़ें- हर सवाल का जवाब

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्ली: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो गई है. Jio, Vi और Airtel ने इसमें हिस्सा लिया है. तीनों टेलीकॉम कंपनियों के अलावा अडानी की Adani Data Networks भी नीलामी में शामिल हुई है. वैसे तो इनका सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन स्पेक्ट्रम की कीमत पर इसका असर पड़ सकता है. वहीं एक आम यूजर […]