देश

महाराष्ट्र के अस्पताल में 12 मासूमों समेत 24 लोगों की मौत को लेकर राहुल, प्रियंका और शरद पवार ने शिंदे सरकार को घेरा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के सरकारी अस्पताल (government hospital) में 12 नवजात (Newborn) सहित 24 लोगों की मौत (Death) हो गई है. वहीं अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार (Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Sharad Pawar) समेत कई बड़े नेताओं ने शिंदे सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इन सभी मौतों को शर्मनाक बताया और यहां तक कह दिया कि ये सभी मर्डर हैं. शरद पवार ने कहा कि इस घटना ने सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश कर दिया है, सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर लिखा, ”दवाओं की कमी के चलते महाराष्ट्र में 12 शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाये.”

शिवसेना सांसद ने सरकार पर बोला हमला
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा, ”कृपया इसे मौत ना कहें, ये असंवैधानिक राज्य सरकार की तरफ से की गई लापरवाही के कारण हत्या है. राज्य सरकार अलग-अलग कार्यक्रमों और विदेशी यात्राओं की प्लानिंग में बिजी हैं. वे भूल गए हैं कि उनका काम राज्य की सेवा करना है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर लिखा, “नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नज़र में गरीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है.”

शरद पवार ने इस घटना पर क्या कहा
शरद पवार ने पोस्ट करते हुए लिखा- ”नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. घटना में 12 नवजात शिशुओं की भी जान चली गई. यह चौंकाने वाली घटना है. ठाणे के कलवा अस्पताल में भी ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी और अब घटना को गंभीरता से न लेने के कारण ही नांदेड़ में 24 लोगों की मौत हो गई. यह सरकार की विफलता है. शरद पवार ने सरकार से आग्रह किया कि वे मरीजों की जान की फिक्र करें और जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं.”

महाराष्ट्र के नांदेड़ में 24 मरीजों की मौत के बाद मंगलवार (3 अक्टूबर) को चौकसी समिति निरीक्षण करेगी. छत्रपति संभाजी नगर के घाटी अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम नांदेड़ आएगी और अस्पताल के डॉ भरत चव्हाण, डॉ. मीनाक्षी भट्टाचार्य और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जोशी इस मौत के पीछे का कारण ढूंढेगी.

Share:

Next Post

US: विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा के राज्य सीनेटर, पत्नी और दो बच्चों की मौत

Tue Oct 3 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्वी यूटा (Eastern Utah) में रविवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को एक विमान दुर्घटना (Plane Crash ) में चार लोगों की मौत (Death of four people) हो गई। यह हादसा मोआब के बाहरी इलाके में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा (North Dakota) के राज्य […]