देश राजनीति

राहुल चाहते हैं पायलट के लिए खुले रहें पार्टी के दरवाजे


जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान में लगातार नए अपडेट आ रहे हैं। बीते दिन जहां अशोक गहलोत ने सचिन पर पैसे लेने के आरोप लगा दिए। वहीं कम शब्दों में अपनी बात कहने वाले सचिन भी अब मुखर होकर गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इधर बीजेपी भी इस मामले में पूरी सक्रियता दिखा रही है। कांग्रेस की ओर से व्हिप जारी होने के बाद भी 19 विधायकों के ना आने पर स्पीकर की ओर से उन्हें भेजे गए नोटिस पर अब बीजेपी स्पीकर सी.पी. जोशी को घेर रही है। बीजेपी के आला नेता लगातार स्पीकर की ओर से भेजे गए नोटिस को अमान्य करार देकर उसने नोटिस का आधार पूछ रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अभी भी सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले रखना चाहते हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने अभी तक सचिन पायलट से कोई बात नहीं की है। वहीं, प्रियंका गांधी से जरूर पायलट की फोन पर बातचीत हुई। पायलट पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे और उनको लेकर ये अफवाह फैलाई जा रही है। खास तौर से गांधी परिवार के सामने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही।
कांग्रेस अभी भी सचिन पायलट को दोबारा पार्टी में शामिल होने के लिए मान मनौव्वल कर रही है। वहीं राहुल गांधी ने एनएसयूआई की मीटिंग में सचिन का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि जिसे जाना है जाएं, घबराने की जरूरत नहीं है, इससे आप जैसे नए युवा नेताओं के लिए दरवाजे खुलते हैं।
कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच बढ़ी तल्खियों के बीच सीएम गहलोत ने कई ट्वीट्स कर युवा कांग्रेस साथियों को मैसेज दिया है। इसमें उन्होंने युवा नेताओं से कहा है कि हम तो तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गए, 40 साल से अधिक राजनीति करते हो गए, ये नई पीढ़ी जो आई है, हम उनको प्यार करते हैं, आने वाला कल उनका है। राजनीति के जानकार इसे पायलट की वापसी के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं।

 

Share:

Next Post

कोरोना काबू से बाहर, 24 घंटे में आए 2.32 लाख नए मामले

Thu Jul 16 , 2020
विश्व में अब तक 5.86 लाख लोगों की मौत दुनिया में एक करोड़ 36 लाख से अधिक संक्रमित नई दिल्ली। कोरोना महामारी दुनियाभर में काबू में नहीं आ रही है. हर दिन दो लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 2.32 लाख नए मामले सामने आए […]