इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राहुल अब प्रदीप मिश्रा की कथा में जाएंगे और विवेक तन्खा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे

  • 29 नवम्बर को यात्रा के अवकाश के दौरान और भी कार्यक्रम जुडऩे की संभावना

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा इंदौर जिले में 3 दिन रहेगी। 29 नवम्बर का दिन साप्ताहिक अवकाश का रखा गया है। इस दिन राहुल गांधी विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचेंगे और इसी दिन राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि कुछ और कार्यक्रम भी उनके दौरे में जुडऩे की संभावना है।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मैप तो तैयार हो गया है, लेकिन उनके बीच के समय को भी कार्यक्रमों में जोड़ा जा रहा है, ताकि राहुल गांधी के इंदौर में रहने का पूरा फायदा कांग्रेस को मिले और वह हर वर्ग से चर्चा कर सके। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला इसी दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा करवा रहे हैं। वे भी प्रयासरत थे कि एक दिन राहुल गांधी उनकी कथा में आएं। उन्होंने अपने संपर्कों से राहुल से अपने कार्यक्रम में आने की हां भरवा ही ली।


29 नवम्बर को जब यात्रा का सामूहिक अवकाश रहेगा, तब राहुल गांधी मिश्रा की कथा में पहुंचेंगे। इसी दिन राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। उसमें भी राहुल गांधी पहुंचेंगे। इसके अलावा पूरा दिन अवकाश का रहेगा। हालांकि कुछ बड़े नेता कोशिश कर रहे हैं कि और भी कार्यक्रम उनके शेड्यूल में जुड़वा दिए जाए। राहुल 28 की रात इंदौर पहुंच जाएंगे और फिर यहां से 30 नवम्बर को बड़ा गणपति चौराहे से उनकी पदयात्रा शुरू होगी और इसी दिन सांवेर पहुंचेगी। यहां से उज्जैन जिले में उनका प्रवेश हो जाएगा।

और भी कई कार्यक्रम जुड़े
उज्जैन जिले में त्रिवेणी के पास ही वे महावीर तपोभूमि में दर्शन करने जाएंगे। यहां वे जैन संत स्वामी प्रज्ञासागर महाराज से मिलेंगे। उज्जैन में ही महाकाल ज्योतिर्लिंंग के दर्शन-अभिषेक करेंगे। बुराहानपुर में प्रवेश करते ही 23 नवम्बर को वे सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल तथा शाम को गुरूद्वारा और दरगाह-ए-हकीमी पहुंचेंगे। टंट्या मामा के जन्मस्थल पर भी वे 24 तारीख को पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

200 से ज्यादा होटल-मैरिज गार्डन ब्लॉक, अब शेष होटलों को मुक्त करने की मांग, कमरों की बुकिंग भी होने लगी

Thu Nov 17 , 2022
37 होटलों में रुकेंगे मेहमान, अधिकतम किराया रहेगा 22 हजार इंदौर। जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद इन्वेस्टर्स समिट आयोजन के लिए एमपीआईडीसी ने 200 से अधिक होटलों और मैरिज गार्डनों में मीटिंग ब्लॉक करवा रखी है, जिसके चलते होटल व मैरिज गार्डन संचालक शादियों सहित अन्य आयोजनों के लिए 5 से […]