बड़ी खबर राजनीति

थोड़ी देर में ED के सामने राहुल की पेशी, बहन प्रियंका गांधी मिलने पहुंची, बीजेपी ने भी साधा निशाना

राबर्ट वाड्रा ने लिखी पोस्ट, दिग्विजय सिंह ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज ईडी के समक्ष पेश होंगे. ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया है कि उसके सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय ’24 अकबर रोड’ से ईडी मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे। आपको बता दें कि आज राहुल गांधी को ED के सामने हाजिर होना है, इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने उतरे हैं, इसी कड़ी में कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, राहुल गांधी ने 5000 करोड़ का गबन किया है और आज देशभर में भ्रष्टाचार का जश्न मना रही है, उन्होंने कहा, कांग्रेस की कोशिश है राहुल गांधी को फिर से लान्च करने की जो असफल होगा। संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर ईडी की होने वाली कार्रवाई को संवैधानिक बताया है।

आप निःसंदेह सभी निराधार आरोपों से बरी होंगे: रॉबर्ट वाड्रा

राहुल के ईडी के सामने पेश होने से पहले उनके जीजा और बिजनेसमेन रॉबर्ट वाड्रा ने एक भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि आप निःसंदेह सभी निराधार आरोपों से बरी होंगे। मैं प्रवर्तन निदेशालय के साथ सम्मन का 15 बार सामना कर चुका हूं, और हर सवाल का जवाब दिया है और 23,000 से अधिक दस्तावेजों को वितरित किया है, मेरी पहली कमाई से लेकर अब तक का। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा मानना है कि, “सत्य की जीत होगी”, और प्रचलित व्यवस्था के इन उत्पीड़न का वह प्रभाव नहीं होगा जो वे चाहते हैं। यह सरकार देश के लोगों को उत्पीड़न के इन तरीकों से नहीं दबाएगी, यह हम सभी को मजबूत इंसान ही बनाएगी। हम यहां हर दिन सच्चाई के लिए लड़ने के लिए हैं और देश के लोग हमारे साथ खड़े हैं।


 जब-जब पीएम मोदी डरते हैं वे पुलिस को आगे करते हैं: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब-जब भाजपा और मोदी डरते हैं वे पुलिस को आगे करते हैं। आगे हम जनता की लड़ाई लड़ेंगे। ये केस है ही नहीं… कोई FIR है क्या? यह केस तो मोदी सरकार ने 2014 में शुरू किया और उन्हीं की सरकार ने बिना कोई प्रमाण मिले केस को समाप्त कर दिया।

विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास: हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि ये पूरी तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। हम इस प्रयास के ख़िलाफ लड़ेंगे। एक प्रकार से ये देश की दूसरी आजादी की जंग है। ये चाहे हमें जेल में डाल दे लेकिन हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अपने नेता के ऊपर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ नहीं लड़ सकती है तो जो देश की जनता के ऊपर जो अन्याय हो रहा है उसके ख़िलाफ कैसे लड़ेंगे।

 

Share:

Next Post

भारत में जीने की औसत उम्र हुई 69.7 वर्ष, जानिए किस राज्‍य में लंबा जीते हैं लोग

Mon Jun 13 , 2022
नई दिल्‍ली। भारतीयों (Indians) की औसत आयु बढ़कर 69.7 वर्ष हो गई है। यह आंकड़ा सैम्‍पल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (SRS) के 2015-2019 के डेटा में सामने आया। हालांकि, भारत की जीवन प्रत्‍याशा (Life Expectancy) अनुमानित ग्‍लोबल औसत 72.6 साल से काफी कम है। भारत को जन्‍म के समय जीवन प्रत्‍याशा में दो साल जोड़ने में करीब […]