उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रेलवे ने समाप्त की तत्काल बुकिंग पर मिलने वाली दस प्रतिशत छूट

उज्जैन। रेलवे ने तत्काल बुकिंग कराने वाले यात्रियों को दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार तत्काल बुकिंग पर किराए में दस प्रतिशत की छूट दी जाती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया है। रेलवे पीआरओ का यह कहना है कि उन्हें इस संबंध में सर्कुलर मिला नहीं है लेकिन सर्कुलर मिलने के बाद तत्संबंधी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इधर सीनियर सिटीजन, अधिमान्य पत्रकार, डॉक्टर आदि श्रेणी के लोगों को भी दी जाने वाली रियायत को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। यह सुविधा कोविड के बहाने बंद कर दी गई थी। रेल मंत्रालय पहले से ही कोविड के बहाने यात्रियों को मिलने वाली रियायतों को बंद कर चुका है और अब तत्काल बुकिंग टिकट पर मिलने वाली दस फीसदी छूट भी समाप्त कर दी गई है। रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन, पत्रकार, डॉक्टर आदि श्रेणी के लोगों को दी जाने वाली छूट कोविड के बहाने बंद कर दी गई थी, जिसे अब तक शुरू नहीं किया गया है।


गौरतलब है कि रेलवे ने वर्ष 2016 से फर्स्ट चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों के लिए तत्काल या करंट बुकिंग पर 10 प्रतिशत छूट की शुरुआत की थी। लेकिन जानकारी मिली है कि इसे अब बंद कर दिया गया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पीएम) विपुल सिंघल द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसकी वजह से अब करंट बुकिंग वाली टिकट पर यात्रियों को पूरा किराया देना होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा वर्ष 2016 में रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन चलने से चार घंटे पहले बनने वाले चार्ट के बाद अगर ट्रेन में किसी भी क्लास में सीटें खाली रह जाती है और इसके बाद अगर कोई यात्री करंट में रिजर्वेशन कराता है तो उसे रिजर्वेशन कराने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान करना शुरू किया गया था। जैसे उज्जैन से दिल्ली जाने के लिए यदि किराया 415 है तो चार्ट बनने के बाद तत्काल या करंट बुकिंग कराकर टिकट लेने पर 315 रूपए ही देने पड़ते थे लेकिन यह सुविधा बंद होने के बाद पूरा किराया ही देना होगा।

इनका कहना है
2 अभी मेरी जानकारी में ऐसा सर्कुलर नहीं आया है। यदि आदेश जारी हो गए है तो आदेशानुसार ही स्टेशनों पर कार्य किया जाएगा।
खेमराज मीना, पीआरओ रेलवे

Share:

Next Post

राजधानी के नए पुलिस कमिश्नर का बेबाक अंदाज, जहां गुंडे वहां गुंडा अभियान जारी रहेगा

Thu Mar 23 , 2023
अग्निबाण से खास बातचीत के दौरान बोले नवागत पुलिस कमिश्नर महिला अपराधों पर नकेल कसने हॉट स्पॉट किए जाएंगे चिन्हित आमजनों के लिए संवेदनशील और अपराधियों के लिए खौफ,यही है असली पुलिसिंग महिला अपराधों पर नकेल कसने हॉट स्पॉट किए जाएंगे चिन्हित फराज़ शेख भोपाल। राजधानी पुलिस के नवागत पुलिस कमिश्नर हरिनाराण चारी मिश्र ने […]