बड़ी खबर व्‍यापार

रेलवे हर यात्री को देता है 55 प्रतिशत किराए में छूट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

ई दिल्ली। रेल मंत्री (railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कोरोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों को किराये में मिल रही छूट कायम करने की मांग पर यहां कहा कि प्रत्येक रेलयात्री (every railway passenger) को पहले से ही किराये में 55 प्रतिशत (55 percent) की छूट मिलती है।

वैष्णव ने रियायतों की बहाली पर मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब दिए बिना कहा, “भारतीय रेलवे प्रत्येक यात्री को किराये में पहले से ही 55 प्रतिशत छूट दे रहा है।” वह बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद में थे।


मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन से पहले रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत छूट देती थी। लॉकडाउन के दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था, लेकिन जून 2022 में जब सेवा बहाल हुई, तो रेल मंत्रालय ने इन रियायतों को बहाल नहीं किया और तब से यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों सहित विभिन्न मंचों पर उठाया गया है। कई साथी सांसदों द्वारा विभिन्न अवसरों पर यह सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री का रुख इसी प्रकार का रहा है।

जब मीडियाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया तो वैष्णव ने कहा, “यदि किसी गंतव्य के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये है, तो रेलवे केवल 45 रुपये वसूल रहा है। (इस प्रकार) यह 55 रुपये की रियायत दे रहा है।”

Share:

Next Post

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान- खूब बच्चे पैदा करो, PM मोदी बनवाकर देंगे मकान

Sat Jan 13 , 2024
जयपुर। भजनलाल सरकार (bhajanlal government) के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) का एक अजीब बयान सामने आया है। खराड़ी कह रहे हैं कि आप बच्चे खूब पैदा करो, प्रधानमंत्री (Prime Minister) जी मकान बनाकर देंगे, फिर चिंता किस बात की है। खराड़ी ने यह बयान मंगलवार 9 जनवरी को उदयपुर शहर के नाई गांव […]