व्‍यापार

रेलवे यहां से वाराणसी के ल‍िए शुरू कर रहा स्‍पेशल ट्रेन, सफर के ल‍िए यह शर्त जरूरी

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए समय-समय पर अलग-अलग सुव‍िधाएं दी जाती हैं. अगर आप या आपके पर‍िवार में कोई टीचर है तो रेलवे की यह सुव‍िधा आपको खुश कर देगी. जी हां, नॉर्थ ईस्‍टर्न रेलवे और मध्‍य रेलवे (North Eastern Railway and Central Railway) ने अध्‍यापकों के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेनें (Teachers Special Train) चलाने का फैसला क‍िया है.

दो ट्रेनें टीचर्स के ल‍िए आरक्ष‍ित
रेलवे की तरफ से स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) का यह न‍िर्णय गर्म‍ियों की छुट्ट‍ियों में अध्‍यापकों और उनके पर‍िवार को ध्‍यान में रखकर ल‍िया गया है. 4 स्‍पेशल ट्रेनों में से दो ट्रेनें पूरी तरह टीचर्स के ल‍िए आरक्ष‍ित हैं. इन ट्रेनों को मुंबई से बनारस के बीच चलाया जाएगा. इनमें यात्रा करने से अध्‍यापकों और उनके पर‍िवार को काफी फायदा होगा.


कहां रुकेंगी स्‍पेशल ट्रेन
2 मई से शुरू होने वाली यह स्‍पेशल ट्रेनें मुंबई से चलकर कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर रुकेंगी. ट्रेनों में एक कोच फर्स्‍ट एसी, 3 कोच एसी सेकेंड क्‍लास, 4 कोच थर्ड एसी, 8 स्‍लीपर कोच और 8 जनरल सेकेंड क्‍लॉस कोच होंगे.

ट्रेन का टाइमटेबल
चार ट्रेनों में से दो पूरी तरह टीचर्स के ल‍िए आरक्ष‍ित हैं. ये ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) और बनारस (Banaras) के बीच चलेंगी. ट्रेन नंबर 01053 ‘टीचर्स स्पेशल’ 2 मई को 10:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होकर 3 मई को दोपहर में 3:30 बजे बनारस पहुचेगी. ट्रेन नंबर 01054 ‘टीचर्स स्पेशल’ 3 मई को बनारस से रात 8 बजे रवाना होकर 5 मई को रात 1.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

Share:

Next Post

इमरान ने पूर्व बीवी रेहम पर उठाए सवाल, कहा- मेरे खिलाफ किताब लिखने को 'माफिया' शरीफ से लिए थे पैसे

Sun May 1 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाए गए इमरान खान की ओर से नए पीएम शहबाज शरीफ और उनके परिवार पर हमले दिनोंदिन तेज होते जा रहे हैं. अब उन्होंने शरीफ को ‘माफिया’ करार दिया है. इमरान ने आरोप लगाया कि शरीफ परिवार ने उन्हें बदनाम करने के लिए 2018 में एक महिला को […]