देश व्‍यापार

Indian Railways: रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, जून में हुई 11186 करोड़ रुपये की कमाई

नई दिल्ली. कोरोना काल में चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने पिछले 10 महीने (सितंबर 2020 से जून 2021) में अब तक की सबसे अधिक माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने जून 2021 में 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 फीसदी ज्यादा है. जून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में जून 2021 में ढुलाई 20.37 फीसदी अधिक रही है.

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे ने जून 2021 में आय और माल ढुलाई में तेजी को बरकरार रखा है. जून 2021 के दौरान ढुलाई की गई महत्वपूर्ण वस्तुओं में 50.03 मिलियन टन कोयला, 14.53 मिलियन टन लौह-अयस्क, 5.53 मिलियन टन कच्चा लोहा और तैयार स्टील, 5.53 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.71 मिलियन टन उर्वरक, 3.66 मिलियन टन खनिज तेल शामिल हैं.

जून के महीने में हुई 11,186 करोड़ रुपये की कमाई
इसके अलावा इसमें 6.59 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) और 4.28 मिलियन टन क्लिंकर शामिल है. जून 2021 के महीने में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो जून 2020 की तुलना में 26.7 फीसदी ज्यादा (8,829.68 करोड़ रुपये) और जून 2019 की तुलना में 4.48 फीसदी ज्यादा (10,707.53 करोड़ रुपये) है.

Share:

Next Post

इस नेता ने दिया बड़ा बयान, 'ओवैसी भी बन सकते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री'

Sat Jul 3 , 2021
बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अगर उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाएं तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात भाजपा की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने शुक्रवार […]