बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान रोड़ा बन सकती है बारिश

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata, the capital of West Bengal) समेत पूरे राज्य में दुर्गा पूजा घूमने के लिए उत्सुक लोगों के उत्साह में बारिश विलेन बन कर खलल डाल सकती है। खास बात यह है कि सोमवार को षष्ठी है और आज ही से दुर्गा पूजा (Durga Puja) घूमने वालों की भीड़ कोलकाता की सड़कों पर उतरेगी। अगर दिन में या शाम को बारिश होती है तो इससे परेशानियां बढ़ सकती हैं।

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य के आसमान में बादल छाए हुए हैं। सोमवार को किसी भी वक्त रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।



मौसम विभाग के मुताबिक, राहत वाली बात यह है कि मूसलाधार बारिश नहीं होगी। इसकी वजह से पूजा आयोजक राहत की सांस ले सकते हैं। सोमवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। इसी तरह अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है,यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वातावरण में अपेक्षित आद्रता अधिकतम 96 फीसदी और न्यूनतम 65 फीसदी है। इसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के इलाकों में बारिश नहीं हुई है लेकिन सोमवार को बारिश के आसार हैं। (हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र करेगा प्रतिभावान छात्रों का यूपीएससी में चयन का मार्ग आसानः मुख्यमंत्री

Tue Oct 12 , 2021
बुधवार को मिंटो हाल में सम्मानित होंगे इस वर्ष चयनित 37 मेधावी विद्यार्थी भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन के लिए हम रास्ता आसान बनाएँगे। बच्चे जो भी विषय पढ़ना चाहेंगे उसके लिए व्यवस्था की जाएगी। […]