बड़ी खबर

Mehul Choksi के पक्ष में डोमिनिका की संसद में मुद्दा उठाने, भाई Chetan Choksi ने दी विपक्षी नेता को दी घूस

नई दिल्ली। भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) इस वक्त डोमिनिका (Dominica) की जेल बंद है और भारतीय एजेंसियां (Indian Agencies) उसे वापस लाने के प्रयासों में लगी हुई हैं. इस बीच एंटिगा के ऑनलाइन पोर्टल एसोसिएट्स टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है कि मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) का भाई चेतन चीनू चोकसी (Chetan Choksi) भी 29 मई को प्राइवेट जेट से डोमिनिका(Dominica) पहुंच गया था. उसने वहां के विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन से मुलाकात की थी. पोर्टल का दावा है कि चेतन चोकसी (Chetan Choksi) ने डोमिनिका के विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन को घूस के तौर पर 2 लाख अमेरिकी डॉलर दिए हैं.
इतना ही नहीं, चेतन ने लेनोक्स को आगामी चुनाव में मदद का भरोसा भी दिया है. खबर के मुताबिक चेतन ने लिंटन से मेहुल चोकसी के मामले को वहां की पार्लियामेंट में उठाने को कहा और साथ ही मेहुल चोकसी के हक में बयान देने को कहा है.



मामले के जानकारों का कहना है कि चेतन चोकसी Diminco NV नाम की एक कंपनी चलाता है. ये कंपनी हांगकांग की Digico Holdings Limited की सहयोगी कंपनी है. इस कंपनी को हीरे और आभूषण के व्यापार में सबसे बड़े रिटेलर्स में शुमार किया जाता है. यह भी कहा गया है कि चेतन 2019 में लंदन में नीरव मोदी से जुड़ी सुनवाई के दौरान भी कोर्ट के बाहर देखा गया था.
खबरों के मुताबिक डोमिनिका की यूनाइटेड वर्कर्स पार्टी के नेता लेनोक्स लिंटन ने मेहुल चोकसी के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने पुलिस और सरकार में इस मामले से संबंधित मंत्री के रोल पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि मेहुल चोकसी को भारत लाने के मिशन पर CBI और ED की टीम निकली हैं. कॉमनवेल्थ ऑफ डोमिनिका की कोर्ट में बुधवार 2 जून को चोकसी को बाहर भेजने की याचिका पर होने वाली सुनवाई के लिए ये टीम कोर्ट में मौजूद रहेंगी. डोमिनिका गई CBI और ED दोनों ही टीमों में मुंबई जोन के जांच अधिकारी मौजूद हैं. मेहुल चोकसी की लीगल टीम की याचिका पर कॉमनवेल्थ ऑफ डोमिनिका की कोर्ट ने 2 जून तक मेहुल चोकसी को डोमिनिका से बाहर ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी.

Share:

Next Post

China के युवाओं की मजबूरी : तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति, लेकिन एक बच्‍चे का खर्च करोड़ में

Wed Jun 2 , 2021
बीजिंग । चीन (China) ने विवाहित जोड़ों को 3 बच्चे पैदा करने की छूट तो दे दी, लेकिन महंगाई की वजह से इसका कोई फायदा होने की उम्मीद नहीं है। युवा महंगाई का हवाला देकर इसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। यहां ताजा जनगणना में बच्चों के जन्म व कामकाजी नागरिकों की संख्या में […]