मनोरंजन

आरोप साबित होने पर Raj Kundra को हो सकती है इतने साल की सजा?

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी कन्टेंट (Pornography Content) बनाने के मामले को लेकर फरवरी 2021 में शिकायत दर्ज की गई थी. अब तक इस मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) समेत 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. राज 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट में पेशी के बाद, उन्हें मुंबई (Mumbai) की भायखला जेल ले जाया गया है. उन पर आईपीसी (IPC) की दो नॉन बेलेबल धाराएं 420 और 67A लगी हैं. हालांकि, राज की लीगल टीम उनकी गिरफ्तारी को अनुचित बताते हुए जमानत की मांग कर सकती है.

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के फोन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले में उनकी कंपनी के आईटी हेड रयान थोर्पे को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. बता दें कि राज पर पोर्नोग्राफी कन्टेंट बनाकर उन्हें अलग-अलग एप्स पर दिखाने का आरोप लगा है. उन पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर उन पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें 5 से 7 साल तक की सजा हो सकती है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा 10 साल जेल में काटने पड़ सकते हैं.


भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी कठोर हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम ‘मुख्य साजिशकर्ता’ के तौर पर सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली बार इस तरह के आरोप साबित होने पर 5 साल तक की जेल और 10 लाख रुपये तक दंड भरने की सजा भुगतनी पड़ सकती है. यही आरोप दूसरी बार साबित होने पर 7 साल की सजा हो सकती है. बता दें कि फिल्म ‘गंदी बात’ की हीरोइन गहना वशिष्ठ ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ये फिल्में अश्लील या एरॉटिक फिल्मों की श्रेणी में आ सकती हैं, पर ये पोर्न बिल्कुल भी नहीं हैं. फिलहाल, सभी कोर्ट के अगले फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

Share:

Next Post

Apple प्रोडक्ट की सफाई करते वक्त लापरवाही बरतते से पहले हो जाएं सावधान, कंपनी ने जारी की नई गाइडलाइन्स

Wed Jul 21 , 2021
  नई दिल्ली।ऐप्पल (Apple) ने आईफोन (iPhone) की सफाई के लिए अपनी सिफारिशों और दिशानिर्देशों में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया है। कंपनी ने ‘हाउ टू क्लीन योर एप्पल प्रोडक्ट्स’ शीर्षक वाले एक सपोर्ट पेज में यूजर्स से ब्लीच या हाइड्रोजन पेरोक्साइड (hydrogen peroxide) वाले उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। कल्ट ऑफ मैक […]