मनोरंजन

अयोध्या वाले राजा राम.. गीत की इन्टरनेशनल लॉन्चिंग आज

अयोध्या में राम मन्दिर के शिलान्यास के अवसर पर बॉलीवुड के संगीतकार व सिंगर यूवी की आवाज में एक सुमधुर गीत अयोध्या वाले राजा राम… की इन्टरनेशलन लॉन्चिंग 5 अगस्त, बुधवार को इन्टरनेट पर, यू ट्यूब, गाना तथा सावन एप पर किया जाएगा। इस गीत में युवी के साथ जोधपुर के शरद जोशी ने भी अपनी आवाज दी है। सेनेश्चल प्रोडक्सन के वैभव मूथा के बैनर तले बने इस गीत को नीतू पाण्डे क्रान्ति ने लिखा है। नीतू पाण्डे ने टीवी सीरियल सिया के राम, बालकृष्ण, कर्मफलदाता शनिदेव, परमावतार श्रीकृष्ण, विघ्नहर्ता श्रीगणेश सहित अनेक धारावाहिकों के गीत लिखे हैं।
अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि इस गीत में भगवान राम के अयोध्या आगमन को लेकर नागरिकों के उत्साह का वर्णन किया गया है। फिर घर घर दीपावली, जगमग अवध की शाम, पुन: आगमन अभिनन्दन, आपका है सियाराम…गीत को आवाज देने वाले युवी प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर है जिन्होंने हिन्दी फिल्म दबंग 2, मैं और मिसेज खन्ना, कमाल धमाल मालामाल व लक्की कबूतर जैसी फिल्मों में गीत गाए हैं। युवी जीटीवी पर चल रहे सारेगामापा लिटिल चैम्प के जज भी है। वहीं दूसरे सिंगर जोधपुर के शरद जोशी बचपन से ही गाने गाते आये है। कई प्रतियोगिताओं के विजेता रहे है तथा रेलवे में इंजीनियर पद पर कार्यरत है। गीत के प्रोड्यूसर वैभव मुथा भी जोधपुर के हैं तथा चन्द्रगुप्त मौर्य, दुर्गा, बजंरग बली, पेश्वा बाजीराव, विघ्नहर्ता श्रीगणेश आदि कई धारावाहिक का निर्देशन भी उन्होंने किया है।

Share:

Next Post

NMDC LTD छत्तीसगढ़ भर्ती २०२०: २२ कार्यकारी Gr.I, II, III और IV रिक्तियों के पदों के लिए

Wed Aug 5 , 2020
इस पोस्ट को हाल ही में 3 अगस्त, 2020NMDC लिमिटेड छत्तीसगढ़ भर्ती 2020 पर अद्यतन किया गया था: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) लिमिटेड ने हाल ही में 22 कार्यकारी Gr.I, II, III और IV रिक्तियों के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस प्रकार, एनएमडीसी लिमिटेड छत्तीसगढ़ के अधिकारी ऑनलाइन मोड के […]