देश

Rajasthan: कोरोना के नए मामले 2298 और बारह मौतें

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट (Decline in new cases of corona) का दौर जारी रहा। नए मामले तेजी से गिरे और बीते 24 घंटों में 2298 नए मामले मिले, जबकि संक्रमण के कारण प्रदेश में बारह मरीजों की मौतें हो गई।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर, झालावाड़ और सीकर में 2-2 एवं अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर और कोटा जिले में 1-1 मरीज की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान 68769 नई जांचों पर संक्रमण दर 6.55 प्रतिशत रही और 7299 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 95.97 हो गई है। राज्य में अब तक कुल संक्रमित 1 करोड़ 24 लाख 7480, कुल मृतक 9391 और वर्तमान में सक्रिय केस 40 हजार 880 हैं।

प्रदेश में सोमवार को सर्वाधिक 403 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। जयपुर के अलावा जोधपुर में 239, झुंझुनूं में 131, अलवर में 123, राजसमंद में 114, भीलवाड़ा में 105, पाली में 104, कोटा में 96, सिरोही में 96, श्रीगंगानगर में 92, बीकानेर में 88, अजमेर में 87, जैसलमेर में 76, नागौर में 70, सवाईमाधोपुर में 64, बारां में 59, बांसवाड़ा में 55, झालावाड़ में 52, करौली में 46, उदयपुर में 42, डूंगरपुर में 24, धौलपुर में 21, प्रतापगढ़ में 18, बाड़मेर में 17, भरतपुर में 17, सीकर में 14, चित्तोड़गढ़ में 11, बूंदी में 8, चूरू में 8, टोंक में 8, दौसा में 7, जालोर में दो और हनुमानगढ़ जिले में एक नया मरीज मिला है।

प्रदेश में पहली डोज का वैक्सीनेशन 97 प्रतिशत और दूसरी डोज का 82.3 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। प्रदेश में पहली डोज का प्रतिशत 97 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद अब इसी महीने इसके 100 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि यह लक्ष्य 31 जनवरी तक ही पूरा होना था। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे, लेकिन यह तय समय में यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। विभाग का दावा है कि इस माह में ही पहली और दूसरी डोज का अधिकतम लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

जयपुर जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। सोमवार को यहां 403 नए संक्रमित मिले है। एक दिन पहले की तुलना में 50 प्रतिशत केस कम मिले है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में मानसरोवर इलाके में सबसे ज्यादा 41 नए केस मिले है। इसी प्रकार अन्य इलाकों में प्रतापनगर में 30, कोटपूतली में 19, सांगानेर में 18, अज्ञात, दुर्गापुरा, जमवारामगढ़ में 17-17, चाकसू में 16, लुनियावास में 15, इंदिरा गांधीनगर में 13, बस्सी, मालवीयनगर , गोपालपुरा मेंं 11-11, वैशालीनगर में 10 संक्रमित पाए गए है। इसी प्रकार अन्य इलाकों में एक से नौ तक संक्रमित मिले है। राहत की बात यह है कि बडे आबादी इलाकों में कोरोना संक्रमण के केस कम हो गए है, लगातार इसमें गिरावट आ रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कांग्रेस पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना बन गई है : प्रधानमंत्री मोदी

Tue Feb 8 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि दलीय भावना और राजनीति (Party sentiment and politics) के कारण कुछ लोग देश और राष्ट्रीय हितों की अवहेलना कर देश में विभाजन पैदा करने का कुचक्र रच रहे हैं, जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष […]