बड़ी खबर

देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा की राजस्थान सरकार ने


जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुर्जर समुदाय के लोक देवता (Folk Deity of Gurjar Community) भगवान देवनारायण की जयंती पर (On lord Devnarayan Jayanti) राजकीय अवकाश (State Holiday) की घोषणा की (Announced) ।


सूत्रों ने बताया कि आम आदमी की आस्था और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित कई अन्य लोगों ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की थी कि देवनारायण जयंती को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती में शामिल होने के लिए राजस्थान आए । इससे एक दिन पहले ही राजस्थान के सीएम ने देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा की ।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गुर्जर समाज में जबरदस्त उत्साह देखा गया । पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा कि यहां कोई प्रधानमंत्री नहीं आया, मैं पूरे भक्ति भाव से एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं। अभी मुझे यज्ञशाला में पूर्ण आहुति देने का सौभाग्य मिला। मेरे लिए ये भी सौभाग्य का विषय है कि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को आज आपके बीच आकर भगवान देवनारायण का आशिर्वाद लेने का पुण्य मिला है ।

वर्तमान में गुर्जर कांग्रेस से काफी नाराज हैं क्योंकि इस समुदाय से आने वाले सचिन पायलट को उनके बारे में किए गए बड़े-बड़े वादों के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया  है। 2018 में, कई दिग्गज गुर्जर नेताओं को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि समुदाय ने कांग्रेस को इस उम्मीद में वोट दिया कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन का भी बदल गया नाम, अब इस नाम से जानेगी दुनिया

Sat Jan 28 , 2023
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (central government) ने राष्ट्रपति भवन (President’s House) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल दिया है. अब इसे ‘अमृत उद्यान’ (‘Amrit Udyan’) के नाम से जाना जाएगा. आपकों बता दें राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता (beauty) के लिए काफी चर्चित है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली […]