देश राजनीति

राजस्थान सरकार संकटः आज फिर कांग्रेस विधायकों की बैठक

जयपुर। राजस्थान में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत से संकट में फंसी अशोक गहलोत सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस ने आज फिर विधायकों की बैठक बुलाई है। इसके लिए बागी सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को भी न्योता दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पायलट अपने रुख पर अड़े हुए हैं। पायलट के एक खास कांग्रेसी नेता ने बताया कि मान-मनौव्वल के लिए संपर्क साधने वाले नेताओं से पायलट ने साफ कहा कि वह गहलोत के खिलाफ उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर स्पष्ट उत्तर चाहते हैं। बता दें कि कल दिनभर कांग्रेस पायलट को मनाने में जुटी रही। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल ने भी फोन कर सचिन पायलट से बात की और उन्हें जयपुर लौट आने जाने को कहा।

Share:

Next Post

बाढ़ से निपटने के लिए चीन के साथ एकजुटता से खड़ा है संयुक्‍त राष्‍ट्र : गुटेरेस

Tue Jul 14 , 2020
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चीन में आयी विनाशकारी बाढ़ को लेकर उसके साथ एकजुटता व्यक्त की। चीन के स्थाई मिशन की ओर से यह बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत झांग जून से चीन में आयी विनाशकारी बाढ़ के […]