देश बड़ी खबर

राजस्थान सरकार संकटः अब प्रियंका गांधी की एंट्री

गहलोत और पायलट से बात कर रही हैं
जयपुर। राजस्थान विवाद को सुलझाने के लिए प्रियंका गांधी ने कमान संभाल ली है। खबर मिली है कि प्रियंका गांधी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट से बातचीत कर रही हैं। प्रियंका गांधी ने कहा है कि ये नए और पुराने विचारों का टकराव है। सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट दो दिन पहले तक राहुल गांधी के संपर्क में थे। अब प्रियंका गांधी ने संभाली कमान, राजनीतिक संकट सुलझाने की कोशिश कर रही हैं।
सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है कि राहुल गांधी ने सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की थी और दो दिन पहले तक राहुल गांधी और सचिन पायलट के बीच संपर्क हो रहा था, हालांकि राहुल गांधी सचिन पायलट को मनाने में सफल नहीं हुए। इस समय राजस्थान की राजधानी जयपुर में विधायकों की बैठक जारी है और करीब 17 विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे हैं। इनकी गैरमौजूदगी में राजस्थान में विधायक दल की बैठक चल रही है और ये सचिन पायलट खेमे के विधायक हैं। जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है। बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल मौजूद हैं। गहलोत इस दौरान अपनी सरकार को लेकर बेहद आश्वस्त नजर आ रहे हैं। गहलोत ने विक्ट्री साइन भी दिखाया। डिप्टी सीएम सचिन पायलट इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पक्ष में 100 से ज्यादा विधायक मीटिंग में पहुंचे हैं.

Share:

Next Post

जनता के फीडबैक से तय होगी शहर की रैंकिंग

Mon Jul 13 , 2020
पहली बार होगी जियो टैगिंग भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 का रिजल्ट भले ही अभी नहीं आया है लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2021 की परीक्षा शुरू हो गई है। केंद्रीय स्तर पर लीग 2021 के पैरामीटर तय कर दिए गए हैं। जिसमें जनता की राय महत्वपूर्ण होगी। इस बार जनता के साकारात्मक फीडबैक से ही […]