बड़ी खबर

राजस्थान पुलिस ने 38 महिलाओं और बच्चों को 100 मध्यप्रदेश के अपहरणकर्ताओं से बचाया

झालावाड़। 38 महिलाओं और बच्चों को बचाया गया था, जिन्हें बुधवार को राजस्थान के झालवाड़ में उन्होर थाना क्षेत्र के बामन देवरियान गांव में लगभग 100 लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। मीडिया से बात करते हुए, डॉ. किरण कांग सिंधु, एसपी झलवार ने कहा कि तलवार और अन्य हथियारों के साथ लगभग 100 लोग गांव में आए और महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर लिया।

“हमें जानकारी मिली कि राजस्थान के झलवर में उन्होर थाना क्षेत्र के बामन देवरियान गाँव में लगभग 100 लोग आए थे। वे मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र से बस और अन्य वाहनों में आए थे। उनके पास चाकू और तलवार समेत हथियार थे। “उन्होंने बामन देवरियान गांव में महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर लिया।”

सिंधु ने कहा “पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर 38 महिलाओं और बच्चों को बचाया। पुलिस ने छह लोगों को भी हिरासत में लिया। उनसे हथियार बरामद किए गए।” पुलिस ने मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

पढ़ाई के साथ पाॅकेट खर्च मुहैया कराने वाला पहला विवि बना ‘लखनऊ विश्वविद्यालय’

Thu Jan 7 , 2021
लखनऊ। पूरे देश में पहली बार किसी विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ ही पाॅकेट मनी की व्यवस्था की है, वह लखनऊ विश्वविद्यालय है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों के लिए ‘कर्मयोगी योजना’ शुरू की है। इसके तहत विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही काम भी देगा, जिसके लिए 150 […]