इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा से इमली बाजार सडक़ इसी माह शुरू होगी

  • सडक़ का एक छोर बनकर तैयार, मगर सदर बाजार वाले हिस्से में अभी खुदाई कार्य ही धीमी गति से चल रहा है

इन्दौर (Indore)। मध्य क्षेत्र की महत्वपूर्ण सडक़ इमली बाजार का काम आने वाले 15 से 20 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। वहां लाइन बिछाई जा चुकी है और अब कुछ कनेक्शन के कार्य ही शेष बचे हैं, जबकि इसी सडक़ पर इमली बाजार से मरीमाता चौराहे के बीच धीमी गति से चल रहे काम के कारण लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। वहां कई हिस्सों में काम बंद पड़ा है तो कुछ जगह लाइनें बिछाने के काम चल रहे हैं। उक्त क्षेत्र में कई जगह बाधक हिस्से भी हैं, जिन्हें कुछ दिनों बाद हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहलेे इमली बाजार से राजबाड़ा तक की सडक़ का काम समार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ था और कई बाधाएं हटाने को लेकर रहवासियों का विरोध भी हुआ था। बिजली की लाइनें शिफ्ट करने के साथ-साथ वहां सडक़ के लिए ड्रेनेज व पानी की नई लाइनें बिछाई गई थीं। यह पहली सडक़ थी, जहां स्मार्ट सिटी क्षेत्र में लाइनों के लिए डक्ट नहीं बनाए गए। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सडक़ की चौड़ाई पहले ही काफी कम होने के चलते वहां मौजूदा स्थिति के मान से काम किया गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक 15 से 20 दिनों में सडक़ का बचा काम पूरा कर लिया जाएगा और वर्तमान में वहां ड्रेनेज की लाइनें जोड़े जाने और कुछ अन्य कनेक्शन के कार्य बाकी हैं।


सडक़ का अधिकांश हिस्सा तैयार हो चुका है। दूसरी ओर नगर निगम जनकार्य विभाग द्वारा बनाई जा रही इमली बाजार से मरीमाता तक की सडक़ का काम न केवल धीमी गति से चल रहा है, बल्कि रहवासी भी सडक़ निर्माण के कारण बुरी तरह परेशान हो चुके हैं। वहां कई हिस्सों में ड्रेनेज और पानी कीलाइनों के लिए खुदाई कार्य चल रहे हैं। कई रहवासियों ने धूल, मिट्टी और पानी की समस्या के चलते अस्थायी तौर पर दूसरी जगह किराये के मकान ले लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि वहां सडक़ के एक छोर पर काफी बाधक हिस्से है, जिन्हें आने वाले दिनों में हटाने का काम होगा। निगम ने सबसे पहले मरीमाता चौराहे से सदर बाजार थाने तक के हिस्से में काम शुरू किया था।

Share:

Next Post

सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, कांग्रेस हाईकमान खफा, PC में लगाए आरोपों और अनशन पर नाराजगी

Wed Apr 12 , 2023
जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर कोई सख्त एक्शन लिया जाए या समझाइश के जरिए बातचीत का रास्ता तैयार किया जाए। इस पर कांग्रेस हाईकमान भी विचार बना रही है। चुनावी साल होने की वजह से पार्टी डैमेज से बचने के लिए पहले समझाइश ही करना चाहती है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी […]