उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

राजभर बोले- सपा को मेरी जरूरत नहीं, सुभासपा करेगी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन, अमित शाह से हुई मेरी बात


लखनऊ। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में सुभासपा द्रौपदी मुर्मू को वोट करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और द्रौपदी जी ने समर्थन मांगा। अमित शाह जी का फोन भी आया था और मेरी उनसे भी मुलाकात हुई। उन्होंने भी द्रौपदी मुर्मू जी के लिए समर्थन मांगा। सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव में हम एनडीए के साथ हैं।

गौरतलब है कि चुनाव नतीजों के बाद से ही राजभर सार्वजनिक रूप से सपा अध्यक्ष पर निशाना साधने लगे और यहां तक कह दिया था कि एसी कमरे में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है। दोनों के बीच में अधिक तल्खी हाल में हुए विधान परिषद के चुनाव को लेकर बढ़ गई थी। राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को विधान परिषद भेजना चाहते थे, लेकिन अखिलेश ने राजभर के स्थान पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को ज्यादा तरजीह दी।


इससे भी राजभर नाराज हैं। दोनों के बीच खींचतान चल ही रही थी, कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा की मौजूदगी में हुई बैठक में अखिलेश ने राजभर को पूछा तक नहीं और जयंत चौधरी को बुलाकर मंच भी साझा किया। सपा अध्यक्ष की इस सियासी चाल ने आग में घी का काम किया और तभी से राजभर अखिलेश पर खुलेआम हमले बोल रहे हैं।

राजभर का यह भी कहना है कि बैठक में न बुलाए जाने की वजह जानने के लिए उन्होंने कई बार सपा अध्यक्ष से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन अखिलेश ने उनसे बात करना जरूरी नहीं समझा। इसलिए हम राष्ट्रपति चुनाव में अपनी भूमिका अलग रहकर ही तय करेंगे।

Share:

Next Post

विराट कोहली ड्रॉप हुए या मिला ‘आराम’? टीम ऐलान में BCCI ने नहीं बताई कोई वजह

Fri Jul 15 , 2022
नई दिल्‍ली। इंग्लैंड दौरे (England tour) के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ जाना है, जहां वनडे और टी-20 सीरीज़ होनी है. टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (team india) का ऐलान हुआ तो कुछ बड़े नाम को इस आराम दिया गया. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल (Jasprit Bumrah and Yuzvendra Chahal) टी-20 टीम […]