देश

सुलह के लिए राजनाथ ने की एंट्री


आंदोलन का 40वां दिन… दोपहर 2 बजे से विज्ञान भवन में सबसे बड़ी वार्ता
नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के 40वें दिन आज किसान यूनियन और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत के ठीक पहले सुलह के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला लिया है। उन्होंने आज गृहमंत्री से चर्चा की, जिसके बाद माना जा रहा है कि सरकार किसानों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है।
बात नहीं बनी तो 13 को बिल की कॉपी का लोहड़ी दहन
आज दोपहर 2 बजे किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में होने वाली बातचीत पर सभी की निगाह टिकी हुई है। उधर किसानों ने चेतावनी दी है कि बातचीत नाकाम होती है तो 13 जनवरी को तीनों बिल की कॉपी का लोहड़ी दहन किया जाएगा।

Share:

Next Post

कोरोना ने छीनी जॉब, MBA पति और BBA पत्नी ने शुरू की चाय-पकोड़े की दुकान

Mon Jan 4 , 2021
मुरादाबाद। पंखों से कुछ नहीं होता हौंसले से उड़ान होती है…, इस कहावत को चरितार्थ कर रही है मुरादाबाद के एमबीए पास युवक और उनकी बीबीए पास जीवनसंगनी की कहानी। कोरोना ने नौकरी खा ली तो हिम्मत न हारते हुए चाय-पकोड़े की दुकान शुरू कर दी। दुकान का नाम है एमबीए वाले का फ़ूड जंक्शन। […]