बड़ी खबर

Defence Sector में Innovation के लिए Rajnath Singh ने दी 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी

 

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अगले 5 सालों में रक्षा क्षेत्र में रिसर्च और इनोवेशन करने के लिए करीब 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य पाने के मकसद से करीब 300 स्टार्टअप, लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों (MSMEs) और व्यक्तिगत अन्वेषकों (innovators) को आर्थिक मदद देने के लिए इस बजट का इस्तेमाल किया जाएगा.

यह योजना सैन्य उपकरणों और हथियारों के आयात में कमी लाने और भारत को डिफेंस मैन्‍यूफेक्‍चरिंग का केंद्र बनाने की सरकार की कोशिश का हिस्सा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले 5 सालों के लिए इनोवेशंस फॉर डिफेंस एक्‍सीलेंस (iDEX)-डिफेंस इनोवेशन ऑर्गेनाइजेशन (DIO) के लिए 498.8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. 498.8 करोड़ रुपये के इस बजट से करीब 300 स्टार्टअप/एमएसएमई/व्यक्तिगत अन्वेषकों और 20 साझेदार संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी.’

मंत्रालय ने आगे कहा, ‘इस योजना से भारतीय रक्षा और वैमानिकी (aerospace) की जरूरतों को जल्‍दी पूरा करने में मदद करने और नई, स्वदेशी और इनोवेटिव टेक्‍नॉलॉजी को तेजी से विकसित करने में मदद मिलेगी.’ बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने भारत को रक्षा उत्पादन का केंद्र बनाने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं और इसके तहत कई पहल शुरू की हैं.

Share:

Next Post

युवती ने 17 साल के नाबालिग को किया किडनैप, फिर जबरन बनाए संबंध

Sun Jun 13 , 2021
आणंद: गुजरात के आणंद से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल यहां एक 23 साल की युवती ने कथित रूप से एक 17 के नाबालिग को किडनैप कर लिया और उसका यौन उत्पीड़न किया. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, […]