उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

राखी पर सूनी रह गई कैदियों की कलाई.. वीडियो कॉल से मुलाकात की तैयारी

उज्जैन। भैरवगढ़ जेल के कुछ जवान और कैदी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। राखी पर इसका असर जेल में दिखाई दिया। सालों बाद ऐसा राखी पर देखने में आया कि कैदियों की कलाई सूनी रह गई। हालांकि जेल प्रशासन मुख्यालय के निर्देश पर अब कैदियों की मुलाकात परिवार से वीडियो कॉल के जरिये कराने की तैयारी कर रहा है। पिछले एक पखवाड़े से केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में कोरोना कोहराम मचा रहा है। कल रात भी यहाँ का एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया है। जेल में अभी तक कुछ प्रहरी और कैदियों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इसी के चलते जेल प्रशासन ने इस बार रक्षाबंधन पर्व पर कैदियों के परिजनों को हर साल दी जाने वाली अनुमति रद्द कर दी थी। राखी पर कैदियों को उनकी बहने जेल परिसर में राखी बाँधने आती थी। कोरोना के कारण यह कार्यक्रम जेल में नहीं हो पाया और कैदियों की कलाई सूनी रह गई। जेल अलका सोनकर के मुताबिक केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में जल्द ही कैदियों की मुलाकात वीडियो कॉल के जरिये उनके परिजनों से कराई जाएगी। मुख्यालय से यह व्यवस्था करने के निर्देश आ गए हैं। जेल में वीडियो कॉलिंग के लिए अलग चेम्बर की व्यवस्था की जा रही है जिसमें सोश्यल डिस्टेंस से लेकर कैदियों को मास्क लगाकर नियम पालन करने की व्यवस्था रहेगी। इसी केबिन के जरिये कैदी वीडियो कॉल कर परिवार से रूबरू हो सकेंगे।

Share:

Next Post

सामाजिक न्याय परिसर स्थित मंदिर में फिर चोर घुसे

Tue Aug 4 , 2020
उज्जैन। देर रात सामाजिक न्याय परिसर स्थित मायापति हनुमान में चोरी करने बदमाश घुसे और यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ लिए। बदमाशों ने चैनल गेट का ताला तोडक़र चांदी का सामान और दानपेटी से राशि चुरा ली। आज सुबह जानकारी लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। देवासगेट थाना प्रभारी पृथ्वीराज […]