नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिर एक बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में पापाराजी से बातचीत के दौरान कहा कि वह एक और स्वयंवर करना चाहती हैं ताकि अपने बच्चों के लिए पिता तलाश सकें। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने टमाटर के बढ़ते दामों पर भी चुटकी लेते हुए घर में टमामटर का पौधा लगाने और उसकी रखवाली करने की बात कही। राखी ने लगातार सुर्खियों में बने हुए उनके दोस्त लकी का भी जिक्र किया।
राखी सावंत Rakhi Sawantने कहा, “तुम सबको मिलकर मेरा स्वयंवर पार्ट-2 लॉन्च करवाना चाहिए। कौन राखी सावंत के बच्चों का पिता बनना चाहेगा? मैं मां बनना चाहती हूं और अब मैं एक ऐसा पार्टनर तलाश कर रही हूं जो मेरे बच्चों का पिता बनना चाहे। तो चलो एक नया कॉन्टेस्ट शुरू करते हैं। मैं अब अपने बच्चों का पिता तलाश कर रही हूं।
लकी सिंह के बारे में सवाल किए जाने पर राखी सावंत ने कहा कि मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि लकी सिंह के बारे में कुछ मत पूछो। वह मीडिया में नहीं आना चाहते हैं, वह बहुत अच्छे इंसान हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते हैं, इसलिए मैं अब लकी सिंह के बारे में कोई बात नहीं करूंगी। मालूम हो कि राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और लकी एक दूसरे के काफी क्लोज हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved