देश

शबरी सवारे रास्ता आएंगे राम जी… पीएम मोदी ने शेयर किया ‘भावुक प्रसंग’; मैथिली ठाकुर ने गाया

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अयोध्या में रामलला (Ramlala in Ayodhya)की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)हर दिन कुछ मधुर भजन शेयर (sweet bhajan share)कर रहे हैं। इस बार उन्होंने माता शबरी का एक बेहद ‘भावुक प्रसंग’ शेयर किया है। ये ‘भावुक प्रसंग’ बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर ने गाया है। 20 नवंबर 2023 को मैथिली के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया भजन ‘शबरी सवारे रास्ता आयेंगे राम जी’ भगवान राम के इंतजार में बैठीं माता शबरी की कहानी बताता है।


भजन का लिंक शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।

ये पहला मौका नहीं है जब पीएम ने भगवान राम पर कोई भजन शेयर किया है। इससे पहले उन्होंने बिहार की ही गायिका स्वस्ति का एक बेहद लोकप्रिय गीत ‘राम आएंगे…’ शेयर किया था। जिसके बाद ये गीत हर किसी के दिलों में घर कर गया। स्वस्ति का ये राम भजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल को भी छू गया। उन्होंने भजन शेयर करते हुए लिखा था, “स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले 11 दिनों से अपनी विशेष धार्मिक परंपरा के तहत फर्श पर कंबल के ऊपर सो रहे हैं और केवल नारियल पानी पी रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी ‘गौपूजा’ कर रहे हैं और गौसेवा कर रहे हैं। इसके अलावा वह अन्नदान सहित अन्य चीजें भी दान कर रहे हैं। और साथ ही शास्त्रों के अनुसार वह वस्त्र भी दान कर रहे हैं।

Share:

Next Post

ईरान-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने की फोन पर चर्चा, तनाव कम करने पर बनी सहमति

Sat Jan 20 , 2024
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) और ईरान (Iran) के बीच तनाव कम करने पर समहति बन गई है। ईरान (Iran) के बलूचिस्तान में आतंकवादी ठिकानों (terrorist targets Baluchistan) पर हवाई हमलों (Air strikes) के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। संबंधों की तल्खी के बीच ईरान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार […]