खेल

पीसीबी अध्यक्ष पद से रमीज राजा की छुट्टी, नजम सेठी संभालेंगे पदभार

इस्लामाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (test series against england) में 3-0 से मिली शर्मनाक हार (Embarrassing 3-0 defeat) के बाद बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा (Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Rameez Raja) को पद से बर्खास्त कर दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई खबर के अनुसार नजम सेठी को रमीज राजा की जगह नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। राजा ने सितंबर 2021 में पीसीबी अध्यक्ष पद की बागडोर संभाली थी।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व पीसीबी के संरक्षक शहबाज शरीफ ने बुधवार को नए अध्यक्ष के रूप में सेठी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड के संविधान के तहत प्रधानमंत्री अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करता है और उनमें से एक को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा चुना जाता है।

नजम सेठी पहले भी पीसीबी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 2018 में इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर 74 वर्षीय सेठ ने पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीसीबी में रमीज राजा से असंतुष्ट एक लॉबी उन्हें शीर्ष पद से हटाने के लिए काम कर रही थी। राजा से लगातार सवाल पूछे जा रहे थे, क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम घर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पिछली दो श्रृंखलाओं में एक भी टेस्ट जीतने में विफल रही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित

Thu Dec 22 , 2022
कराची। पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (against new zealand) दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला (two test series) के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा (16 member squad announced) कर दी है। टीम में बल्लेबाज कामरान गुलाम नया चेहरा हैं, साथ ही तेज गेंदबाज नसीम शाह की वापसी हुई है। टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच […]