देश मध्‍यप्रदेश

ओरछा में रामराजा ही हैं सरकार, सीएम शिवराज ने घोषित की पवित्र नगरी

– ओरछा के गौरव दिवस, विकास पर्व पर मुख्यमंत्री ने रामलला के प्रकटोत्सव पर दी अनूठी सौगात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि ओरछा (orchha) में किसी और की नहीं, केवल रामराजा की सरकार (Only Ramaraja’s government) है। रामनवमी के पवित्र अवसर पर रामराजा सरकार और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि सहित रिद्धि-सिद्धि आए। सभी लोग निरोगी और सुखी रहें। रामनवमी पर ओरछा का गौरव दिवस मनाते हुए नगर में दीपोत्सव के रूप में 5 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए गए हैं। उन्होंने ओरछा को पवित्र नगरी घोषित करते हुए लोगों से अपील की कि आमजन भी पवित्र नगरी की भावना को अपने जीवन मे अंगीकार करें और संयमित रहें। नशे से मुक्त रहने का संकल्प लें और पर्यावरण को शुद्ध रखें। पौधे लगाएँ, बेटी और नारी शक्ति का सम्मान करें। शहर को साफ-सुथरा रखें।


मुख्यमंत्री चौहान रविवार को ओरछा में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर या जिले का तब तक सम्पूर्ण विकास नहीं हो सकता, जब तक जनता साथ खड़ी नहीं हो।

मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को राम जन्मोत्सव के अवसर पर ओरछा में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ओरछा के गौरव दिवस, विकास पर्व पर 1 अरब 54 करोड़ 79 लाख लागत के विकास कार्यों की आधार-शिला रखी एवं लोकार्पण किया। इनमें निवाड़ी जिले के 3127 लाख 51 हजार रुपये की लागत के 12 सामुदायिक कार्यों और 11545 लाख 24 हजार रुपये की लागत के 131 समुदायमूलक कार्यों की आधारशिला रखना तथा 807 लाख 11 हजार रुपये की लागत के 392 हितग्राहीमूलक कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, विधायकगण अनिल जैन, डॉ. शिशुपाल यादव, राहुल लोधी एवं कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी अनुराग, डीआईजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, एसपीटी के विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण दो कार्यों ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन और केन-बेतवा लिंक परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के 21 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई और 41 लाख लोगों को पीने के पानी सुविधा मुहैया होगी। परियोजना के पूर्ण होने पर 44 हजार 400 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृत कराने पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने से बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर और जनता की तकदीर बदल जाएगी।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रामनवमी की शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मध्यप्रदेश सरकार ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र में बहुत काम किया हैं। उन्होंने कहा कि ओरछा नगरी 5 लाख दीपोत्सव से जगमगायेगी। प्रारंभ में विधायक अनिल जैन ने निवाड़ी जिले को विकास की सौगात देने पर मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चित्रकूट में रामनवमी को मनी दिवाली, साढे़ 5 लाख दीपों से जगमगाया धार्मिक शहर

Mon Apr 11 , 2022
भोपाल। रामनवमी (Ram Navami) के पावन मौके पर रविवार को भगवान श्रीराम की तपोभूमि (Lord Shri Ram’s Tapobhoomi) चित्रकूट का गौरव दिवस (Pride Day of Chitrakoot) मनाया गया। शाम को चित्रकूट नगर पंचायत में साढ़े 5 लाख दीपकों (half a million lamps) से संपूर्ण नगर को जगमग किया गया। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों ही […]