बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

चित्रकूट में रामनवमी को मनी दिवाली, साढे़ 5 लाख दीपों से जगमगाया धार्मिक शहर

भोपाल। रामनवमी (Ram Navami) के पावन मौके पर रविवार को भगवान श्रीराम की तपोभूमि (Lord Shri Ram’s Tapobhoomi) चित्रकूट का गौरव दिवस (Pride Day of Chitrakoot) मनाया गया। शाम को चित्रकूट नगर पंचायत में साढ़े 5 लाख दीपकों (half a million lamps) से संपूर्ण नगर को जगमग किया गया। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों ही हिस्सों में शामिल संपूर्ण चित्रकूट नगर को दीपकों की रोशनी से सुसज्जित किया गया।

चित्रकूट के गौरव दिवस को लेकर संपूर्ण चित्रकूट वासियों में विशेष उल्लास और उत्साह देखने को मिला। चित्रकूट में स्थित आश्रम, मंदिर प्रांगण, मंदाकिनी तट, कामदगिरी परिक्रमा एवं शैक्षणिक संस्थानों तथा परिसरों में पूर्णतः जन सहयोग से साढ़े 5 लाख से अधिक दीपक जलाये गये। इसके साथ ही सभी चित्रकूट वासियों ने अपने-अपने घरों में दीपकों की लड़ियां सजा कर रामनवमी का प्रकाश पर्व मनाया।


चित्रकूट के गौरव दिवस पर पूरे चित्रकूट नगर में दिवाली से भी कहीं अधिक दीपकों की सजावट मुख्य मार्गों, सभी आवासीय परिसर, शैक्षणिक संस्थान सहित सभी मंदिर, आश्रम, स्वयं सेवी संस्थान, पवित्र मंदाकिनी के दोनों तरफ के घाट, कामदगिरि परिक्रमा और कामतानाथ मंदिर सहित संपूर्ण चित्रकूट नगर में की गई थी।

कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम पीएस त्रिपाठी सहित साधु-संतो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विश्वविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के अलावा संपूर्ण चित्रकूट वासियों ने पवित्र मां मंदाकिनी के दोनों तट पर दीपोत्सव में हिस्सा लिया।

चित्रकूट के संत-महात्मा और विश्वविद्यालय एवं स्वयंसेवी संस्थानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। गौरव दिवस पर साढ़े 5 लाख से कहीं अधिक दीपक जलाये गये, जिनमें मां मंदाकिनी के घाटों में ढाई लाख दीपक, कामदगिरी परिक्रमा में 2 लाख दीपक, हनुमान धारा और अनुसूइया आश्रम में 21-21 हजार, गुप्त गोदावरी में 11 हजार और सद्गुरु संघ ट्रस्ट एक लाख, डीआरआई और ग्रामोदय विश्वविद्यालय 50-50 हजार, तुलसी शोध संस्थान 50 हजार, गायत्री शक्तिपीठ द्वारा 25 हजार, कामतानाथ प्रमुख द्वार 21 हजार, प्राचीन मुखारविंद 11 हजार और रावतपुरा सरकार संस्थान ने 21 हजार दीपक एवं चित्रकूट के प्रमुख मार्गों के दोनों तरफ भी दीप मालिका सजाई गई।

चित्रकूट के गौरव का बखान तीन लोक में संभव नहीं : मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में रविवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साधु-संतों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चित्रकूट में साढ़े 11 वर्ष वनवास का समय बिताया। चित्रकूट का कण-कण राममय है। चित्रकूट की महिमा और गौरव का बखान तीन लोक से बढ़कर है।

उन्होंने कहा कि आज यहाँ संत समाज और प्रबुद्धजन ने चित्रकूट के विकास का संकल्प लिया है। मैं भी मंदाकिनी नदी की धारा को स्वच्छ और अविरल बनाये रखने का संकल्प लेता हूँ। उन्होंने कहा कि चित्रकूट की मंदाकिनी नदी को सदा नीरा बनाये रखने के लिये मझगवां में प्रथम चरण में 243 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से बांध बनेगा। इसके बाद दूसरे चरण का कार्य भी किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान कामतानाथ की कृपा से बरगी नहर की टनल का काम पूरा होते ही नर्मदा जी का जल हम मंदाकिनी नदी तक लेकर आयेंगे। इन दो पावन नदियों के मिलन से अनूठा संगम बनेगा। इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दे दिये गये हैं। मंदाकिनी नदी में कटाव को रोकने के लिये 30 करोड़ 9 लाख रुपये के प्रोजेक्ट को भी मंजूर किया गया है। इसके बायें तट पर सुंदर घाट बनाये जाएंगे। चित्रकूट में सीसी रोड निर्माण के लिये 49 करोड़ 39 लाख रुपये तथा शहर में सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिये 62 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। अमृत योजना से भी 12 करोड़ रुपये के कार्य मंजूर किये जा रहे हैं। चित्रकूट में 127 करोड़ 47 लाख रुपये के कार्य मंजूर किये गये हैं। साथ ही तुलसी मार्ग वन विभाग परिसर में 2 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा 23 लाख रुपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल बनाई जायेगी। भूमिगत बिजली लाईन के लिये भी प्रोजेक्ट स्वीकृत कर दिया गया हैं।

हर साल रामनवमी को मनेगा चित्रकूट गौरव दिवस
चौहान ने कहा कि आज का दिन चित्रकूट के लिये गौरव का दिवस है। अब हर साल रामनवमी को चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया जायेगा। सरकार और समाज मिलकर चित्रकूट के समग्र विकास का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चित्रकूट को स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने गौरव दिवस समारोह में भारत माता तथा भगवान राम की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कन्या-पूजन कर बेटियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों और दीनदयाल शोध संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिला समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों और सामग्रियों की सराहना की। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित स्कूलों में अध्ययनरत और छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही बेटियों को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा दीवारी नृत्य से पारंपरिक स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के संत समाज को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के नागरिकों तथा वनवासियों को गले लगाकर उन्हें गौरव दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।

गौरव दिवस पर नवीन थाना भवन का लोकार्पण और विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री चौहान ने रामनवमी के दिन चित्रकूट के गौरव दिवस पर 111 करोड़ 65 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने चित्रकूट में एक करोड़ 3 लाख रूपये लागत से नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने 61 करोड़ 96 लाख 93 हजार रुपये लागत के 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 50 करोड़ 18 लाख 56 हजार रुपये लागत के 27 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने थाना परिसर में पौध-रोपण किया और पुलिस बल की सलामी भी ली। उन्होंने सिरसा वन में निर्मित नवीन थाना भवन का लोकार्पण कर आंतरिक कक्षों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विजिटर बुक में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को ‘‘सज्जनों के लिये फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिये वज्र से ज्यादा कठोर’’ बनने का संदेश दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

'ऊंचाई' के सेट से Anupam Kher ने शेयर की सेल्फी

Mon Apr 11 , 2022
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सेट से एक सेल्फी शेयर की है। इस सेल्फी में अनुपम खेर के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका नजर आ […]